स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा के लिए डब्ल्यूएचओ की भूटान में सोमवार से होगी बैठक

Indian Cough Syrup

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की 75वीं क्षेत्रीय समिति का सत्र सोमवार से भूटान में होगा। डब्ल्यूएचओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वालीनिकाय की वार्षिक बैठक पांच से नौ सितंबर तक होगी। बैठक में स्वास्थ्य और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य सहयोगी शामिल होंगे।

वे कोविड -19 महामारी के मद्देनजर मजबूत प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के माध्यम से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज और स्वास्थ्य सुरक्षा हासिल करने के लिए प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। बयान में कहा गया है कि सत्र में उठाए जाने वाले अन्य प्रमुख मुद्दों में गैर-संचारी रोगों के लिए प्रगति की निगरानी और त्वरित योजना, टीबी के अंतिम लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में प्रगति, सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन में तेजी लाना और स्वास्थ्य कार्यबल शिक्षा और प्रशिक्षण को मजबूत करना शामिल है।

क्या है मामला

इसके अलावा सत्र के दौरान पिछले सत्रों में अपनाए गए प्रस्तावों पर की गई प्रगति की समीक्षा की जाएगी, जिसमें स्वस्थ आबादी के लिए स्वस्थ वातावरण के लिए क्षेत्रीय कार्य योजना भी शामिल है। साथा ही कुपोषण के दोहरे बोझ को दूर करने के लिए रणनीतिक योजना, रोके जा सकने वाले मातृ, नवजात और शिशु मृत्यु दर को समाप्त करना तथा 2023 तक खसरा और रूबेला का उन्मूलन और आपातकालीन चिकित्सा टीमों को मजबूत करने पर चर्चा की जायेगी। उल्लेखनीय है कि कोराना महामारी की शुरूआत के बाद से यह पहली बार है जब क्षेत्रीय समिति का सत्र व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया जा रहा है। पिछली दो वार्षिक बैठकें झ्र 2021 में नेपाल और 2020 में थाईलैंड ‘वर्चुअल’ माध्यम से आयोजित की गयी थीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।