60 गज में मकान में रहने वाली बुजुर्ग महिला का आया 21 लाख 89 हजार आया बिजली का बिल

  • बिजली के बिल को लेकर विधवा महिला ने किया अनोखा प्रदर्शन
  • ढोल बजाकर बिजली विभाग को जगाने अपने बिल को कम करवाने बिजली विभाग पहुंची बुजुर्ग महिला

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। जिले के संत नगर में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला बिजली विभाग द्वारा भेजे गए बिल की खुशी मनाने के लिए ढोल बजाकर समाजसेवी संदीप खलीला के साथ पहुंची और वहां मिठाई बांटकर खुशी मनाई। 60 गज के के मकान में रहने वाली सुमन का बिल बिजली विभाग ने 21 लाख 89हजार भेजा है। जिसके बाद उन्होंने बिजली निगम में ढोल बजवाया और अधिकारियों के लिए मिठाई लेकर पहुंच गई। बुजुर्ग महिला सुमन का कहना है कि उसके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वह अब अपना घर बेचने जा रही हैं जिसकी खुशी में उन्होंने निगम में ढोल बजवाए हैं। सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती है और मित्तल फैक्टरी में मजदूरी का काम करती है।

यह भी पढ़ें:– 50 लाख झुग्गीवासियों को केन्द्र सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

सन 2019 में संत नगर की रहने वाली सुमन का बिजली बिल अचानक 12 लाख रुपये आया था जबकि पिछले महीने उन्होंने सारा बिल भर दिया था। सुमन ने बताया कि 12 लाख रुपये उसके पास नहीं है। जिसके कारण वे बिल नहीं भर पाई और लगातार इस बिल पर ब्याज लगता जा रहा है। वही बिजली बिल में देखा गया तो उसमें 99 हजार रीडिंग आई हुई थी। जबकि 2 किलोवाट मीटर में इतनी रीडिंग साल भर में भी नहीं आ सकती है। महिला का कहना है कि उसके पास आखिरी उपाय केवल घर बेचना है वह भी शायद इतने रुपये में नहीं बिकेगा कि वह बिल भर लें।

समाजसेवी संदीप खलीला ने कहा कि महिला काफी समय से अपने बिल को ठीक करवाने के लिए चक्कर काट रही है पहले महिला का बिल ?12 लाख आया था जिसको ठीक करवाने के लिए वह बार-बार हारती रही ठीक तो होगा नहीं लेकिन वह भी अब घटने की बजाय बढ़कर 22 लाख हो गया। मकान की कीमत ?9लाख और बिल लाया हूं 22 लाख रुपए। अगर बिजली विभाग ने इनका बिल ठीक नहीं किया तो वह इस माता के साथ मिलकर हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे और जनता को दिखाएंगे कि बिजली विभाग किस तरह की तानाशाही करता है।

वही सबडिवीजन बिजली निगम के एसडीओ नरेंद्र जागलान का कहना है कि महिला का जो बिजली बिल का कनेक्शन है वह उनकी डिवीजन के अंदर है नहीं आता है इसलिए वह बिजली बिल को ठीक नहीं कर सकते तूने अपना बिजली बिल ठीक करवाने के लिए किला स्तिथ में डिवीजन पर जाना पड़ेगा और तभी उनका बिजली का बिल ठीक होगा। यह तो कुछ राजनीतिक लोग अपनी रोटियां सेकने के लिए जहां पर ढोल बजा रहे हैं और मिठाइयां बटवा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।