क्या कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर पाएगा भारत?

47 हजार से अधिक आए कोरोना के नए मामले, 500 से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में फिर से कोरोनो के नए मामले बढ़ रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है। केन्द्र सरकार कोरोना के नए मामले को लेकर चिंतित है और वह लगातार बैठक कर रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47 हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं और 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

देश में बुधवार को 81 लाख नौ हजार 244 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार 334 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,092 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार 937 हो गया है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.19 फीसदी

इस दौरान 35 हजार 181 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 28 हजार 825 हो गई है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,402 बढ़कर तीन लाख 89 हजार 583 पहुंच गये हैं। इस दौरान 509 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,39,529 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.19 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.48 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटे

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 157 घटकर 54606 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4430 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,77,230 हो गयी है, जबकि 183 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,496 हो गया है।

कोरोना अपडेट राज्य:

राष्ट्रीय राजधानी: कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या छह घटकर 343 रह गयी है जबकि अब तक स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 1412375 है और अभी तक इस महामारी से 25082 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल : सक्रिय मामले 11020 बढ़कर 230461 हो गये हैं तथा 21610 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3838614 हो गयी है जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20961 हो गयी है।
कर्नाटक : में कोरोना के सक्रिय मामले 26 बढ़कर 18438 रह गये हैं। राज्य में 21 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37339 हो गया है। राज्य में अब तक 2894827 मरीज ठीक हो गए हैं।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 230 घटकर 16620 रह गयी है तथा 20 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34941 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 2564820 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।
आंध्र प्रदेश : 220 सक्रिय मामले घटकर 14473 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1986962 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13867 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 14 घटकर 8801 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18459 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1522023 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 5852 रह गये हैं, जबकि अब तक 3876 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 648648 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 21 घटकर 391 रह गये हैं। वहीं 990536 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13555 है।
पंजाब : सक्रिय मामले घटकर 330 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583887 हो गयी है जबकि 16434 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले 153 रह गये हैं तथा अब तक 815201 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10081 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।
बिहार : कोरोना संक्रमण के एक मामले 86 रह गये हैं तथा अब तक 715979 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9653 लोगों की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।