मजदूरों ने डीसी कार्यालय समक्ष दिया धरना

Workers Drove, DC Office, Punjab

मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे खेत मजदूर

श्री मुक्तसर साहब। पंजाब खेत मजदूर सभा जिला श्री मुक्तसर साहब ने मजदूरों की मांगों का ज्ञापन डीसी श्री मुक्तसर साहब को सौंपा। इस ज्ञापन द्वारा प्रैस बयान जारी करते जिला अध्यक्ष गुरमुक्ख सिंह बादल और जिला जनरल सचिव नानक चंद बजाज ने कहा कि पंजाबी की प्रांतीय लीडरशिप के निर्णय मुताबिक सभी पंजाब में सभी जिलों के डीसी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

पंजाब खेत मजदूर सभा मांग करती है कि पंजाबी में इन कर्मचारियों की दयनीय आर्थिक और सामाजिक हालत सुधारने के लिए काम देने की गारंटी की जाये। परिवर्तनीे काम का प्रबंध कर कम से कम 18 हजार रुपये प्रति माह आमदन करने की गारंटी दी जाये। भूमि सुधार लागू किये जाने पर कृषि अधारित उद्योग स्थापित कर काम दिया जाये। मनरेगा सही लागू किया जाये, किए काम का 15 दिनों में भुगतान, साल में 250 दिन काम और कम से कम 600 रुपये दिहाड़ी देना प्रबंध किया जाये।

विद्यार्थियों के लिए पोस मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि तुरंत जारी करने की मांग

कर्मचारियों सिर चढ़ा कर्ज माफ कर नये सिरे से काम धंधा चलाने के लिए बिना ब्याज सब्सिडियों सहित आपसी गारंटी के द्वारा और लंबे समय के लिए कर्जे दिए जाएं। जरूरतमंद बेघरे लोगों के लिए 10 -10 मरले के प्लाट व घर बनाने के लिए तीन तीन लाख रूपये की अनुदान बिना पक्षपात से दी जाये। इन विद्यार्थियों के लिए पोस मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि तुरंत जारी की जाये। पंजाब सरकार अपने किए चुनावी वायदे अनुसार कम से कम 2500 रुपये प्रति माह पैंशन देने की गारंटी दी जाए। रहते लोगों के तत्काल नीले कार्ड बनाऐ जाएं व शगुन स्कीम के बकाए तत्काल दिए जाएं। इस मौके अमरजीत कौर, महेन्दर सिंह घुम्यारा, कुलवंत सिंह, महेन्दर सिंह, गुरजंट सिंह, मन्द्र सिंह, भिन्दर सिंह, बब्बी सिंह, महेन्दर सिंह, परमजीत सिंह, वकील सिंह आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।