अपना दल एस स्थापना दिवस में जुटेंगे कार्यकर्ता

Bulandshahr News
अपना दल एस स्थापना दिवस में जुटेंगे कार्यकर्ता

स्व. सोनेलाल पटेल परिनिर्वाण दिवस में भी करेंगे शिरकत

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज़)। अपना दल एस (Apna Dal S) के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरी आजादी के नायक शोषित, कमेरो, वंचितों के महानायक अपना दल एस के संस्थापक यशकायी डॉ सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस 17 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में तथा पार्टी का स्थापना दिवस 4 नवम्बर को अयोध्या में मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जनपद बुलंदशहर की समस्त इकाइयों के पार्टी पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं उपस्थिति दर्ज कराएंगे। Bulandshahr News

अपना दल एस के प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक मंच) जकी-उल-नासिर ने कहा कि मोदी जी एवं योगी जी द्वारा जो गरीब कल्याण की योजनाओं को शुरू किया गया है, उससे समाज के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के प्रचुर लाभ मिल रहा है। हितकारी नीतियों व सुरक्षा को देखते हुए अल्पसंख्यक वर्ग बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन से जुड़ रहा है। जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने कहा कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री मा. अनुप्रिया पटेल सामाजिक न्याय की लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ रही हैं। उन्होंने जातिगत जनगणना, महिला आरक्षण में पिछड़े वर्गो की महिलाओं के आरक्षण, नीट की परीक्षा में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण, केन्द्रीय विद्यालयों में आरक्षण, केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्रालय सहित सैकड़ों जनहित के मुद्दो को सदन में रखा है।

मा. अनुप्रिया पटेल की लोकप्रियता ही है कि अपना दल एस उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय पार्टी होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के मध्य तीसरा नंबर प्राप्त प्रभावशाली राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हो गई है। राजकुमार भुर्जी ने कहा कि अपनी स्पष्ट जनहितकारी नीतियों के बूते अपना दल प्रदेश की प्रथम दर्जा प्राप्त पार्टी के रूप में स्थापित होगी। जिला सदस्यता प्रभारी ठाकुर अमरपाल सिंह ने कहा कि परिनिर्वाण दिवस व स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिले से बड़ी तादाद में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। Bulandshahr News

जिला महासचिव श्रीमति कमलेश शर्मा ने कहा कि महिला आरक्षण से देश की आधी आबादी में खुशी की लहर है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में दूसरी आजादी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। खुर्जा विधानसभा अध्यक्ष डाॅ राम सिंह ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है और समाज के हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे है। बैठक में नवनियुक्त सभी जिला पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मालाएं पहनाकर तथा पार्टी का चुनाव चिन्ह कप प्लेट देकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी तथा संचालन विधानसभा महासचिव प्रेमपाल सिंह ने किया। बैठक के बाद अपना दल एस के जिला महासचिव अब्दुल खालिक अंसारी की पत्नि श्रीमति महराज बेगम के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया गया।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष नरेश सक्सेना, नीरज शर्मा, पुरषोत्तम सेन, जिला सचिव गौरव शर्मा, धनपाल सिंह, साबिर अंसारी, विशाल भटनागर, प्रेम कुमार, युवा मंच के जिलाध्यक्ष खेडिया,अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष हामिद अली सैफी, चिकित्सा मंच के जिलाध्यक्ष डाॅ संजीव कुमार, शेंकी अंबेडकर, मोहित शर्मा, कुशल गुर्जर,भगवत प्रसाद जाटव, संजय कुमार, प्रेमपाल सिंह, डाॅ महाराज खान, सबील अंसारी, आरिफ सैफी, राजबहादुर सिंह, मधु राणा, अरविंद कुमार, रहीस अब्बासी, समी, विनोद कुमार, सुखवीर सिंह, लवकेश कुमार, प्रेमचंद, राकेश राघव, पुष्पेंद्र राघव, श्यामसुंदर गोस्वामी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– जुगाडू वाहन ने सीतो रोड रेलवे फाटक तोड़ा