काजा में विश्व का सबसे ऊंचा इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू

World's highest electric vehicle sachkahoon

काजा(लाहौल स्पीति) (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के काजा में विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। काजा के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन शुरू होने के मौके पर कहा कि इसे गो इगो नेटवर्किंग कम्पनी ने स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि काजा में इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से यह पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा। अब जो पर्यटक इलैक्ट्रिक वाहनों में स्पीति घूमने आना चाहते है वे आसानी से यहां आ सकते है। अब उन्हें अपने वाहनों की चार्जिंग की चिंता नहीं होगी। उन्होंने इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिये गो इगो नेटवर्किंग कम्पनी का आभार व्यक्त किया।

कम्पनी के ब्रांड प्रमुख वर्द मौर्य ने बताया कि मनाली से उनकी टीम के दो सदस्य अलग अलग इलैक्ट्रिक स्कूटी पर काजा आए हैं। इस दौरान तीन जगह इन्हें चार्ज किया गया। रास्ते में कोई भी दिक्कत इन वाहनों में नहीं आई। अगर यहां इलैक्ट्रिक चार्जिंग ट्रायल सफल रहता है तो यहां और ऐसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में और भी ऐसे चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकते है। इन चार्जिंग स्टेशन पर चार-पांच घंटे में स्कूटी पूरी चार्ज हो जाती है जो मैदानी क्षेत्रों में 95 किलोमीटर जबकि काजा जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में 70-75 किलोमीटर एक बार चार्जिंग में चल सकती है। पेट्रोल-डीजल की तुलना में इलैक्ट्रिक वाहन सस्ते पड़ते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।