Heavy Rain : गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में आसमानी आफत, बारिश से कईं इलाके डूबे

 भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार देर शाम से जारी मूसलाधार बारिश के कारण ज्यादातर निचली बस्तियों में दो से तीन फुट पानी भरने के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पिछले 24 घंटे में जिले में 91.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इसी बीच कई स्थानों पर बादलों की लगातार गड़गड़ाहट और बिजली गिरने के मामले भी सामने आ रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बीच पुराने भोपाल की ज्यादातर निचली बस्तियां जलमग्न होने से जिला प्रशासन और नगरनिगम की मानसून पूर्व की तैयारियों के दावे की कलई खुल गई। रात भर हुई तेज बारिश के बाद आज राजधानी भोपाल के पॉश इलाकों न्यूमार्केट, अरेरा कॉलोनी और भेल क्षेत्र में भी स्थान-स्थान पर जलभराव के चलते वाहनचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में नालों के उफान पर आने के कारण कुछ बस्तियां बाकी क्षेत्रों से कट गईं। कमोबेश यही स्थिति स्थानीय गांधी नगर, सिंधी कॉलोनी, ऐशबाग आदि क्षेत्रों में भी रही। लगातार बारिश के बीच सुबह स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति कम दर्ज हुई। मौसम विभाग ने आज पूरा दिन भोपाल में तेज बारिश की स्थिति बने रहने की आशंका जताई है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए है।

केरल में भारी बारिश के लिए 11 जिलों में जारी येलो अलर्ट

केरल में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पतनमतिट्टा को छोड़कर 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को कोझीकोड, वायनाड और इडुक्की जिलों में तैनात किया गया है। उन्होंने आगे कहा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों की नागरिक सुरक्षा अकादमी में तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, बांधों, पहाड़ी क्षेत्रों, निचले इलाकों, नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए और अधिकारियों के निदेर्शों के अनुसार अपना स्थान खाली करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दौरान सभी राहत शिविरों को कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे समुद्र में न जाएं क्योंकि अगले दो दिनों तक तटीय क्षेत्र में तेज हवाएं और खराब मौसम रहने की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।