याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज 30वां फ्री नेत्र जांच शिविर 12 से

Param-Pita-ji sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूज्य परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पवित्र याद में 30वां ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप’ 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यह कैंप 12 दिसंबर से शाह सतनाम जी धाम में शुरू होगा। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डिवेल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा आँखों की जांच की जाएगी और फ्री में दवाइयां भी दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त चश्में भी फ्री में दिए जाएंगे। चयनित मरीजों के लैंस वाले ऑपरेशन, शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर में नि:शुल्क किए जाएंगे।

कैंप की पर्चियां शाह सतनाम जी धाम स्थित डिस्पेंसरी में 10 दिसंबर से बननी शुरू हो जाएंगी। वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच शाह सतनाम जी धाम में शेड के नीचे 12 दिसंबर से शुरू होगी।

कैंप आयोजकों ने कहा कि कैंप में आने वाले सभी मरीजों को कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पूर्णत: पालन करना होगा, जैसे आपस में छह फीट की दूरी, थ्री लेयर मास्क पहनना और हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करना, छींकते या खांसते वक्त मुंह व नाक को अच्छी तरह ढक कर रखना, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम्र वाले बच्चे व जिस मरीज को कोरोना के लक्षण जैसे खांसी, जुकाम, गले में दर्द या बुखार हो तो वे इस कैंप में न आएं। सभी मरीजां ने अपने साथ दो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड या वोटर कार्ड लेकर आना है। इसके साथ ही मरीज अपने साथ एक वारिस भी साथ लेकर जरूर आएं। डॉक्टर द्वारा बताए गए परहेज व हिदायतों का अच्छी तरह से पालन करें। फ्री नेत्र जांच शिविर संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 70820-77641, 70820-77697 पर संपर्क कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।