विकसित की जा रही है अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा

Kharkhoda News
विकसित की जा रही है अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। राजस्व संपदा में रोहतक बाईपास रोड़ (Rohtak Bypass Road) के साथ लगती 7.5 एकड़ भूमि पर मिट्टी की सडक़े बनाकर विकसित की जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया। जिला नगर योजनाकार अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि अवैध कॉलोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद ना होने दें क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती। इसके अलावा प्लॉट लेने से पहले यह जरूर जांच ले कि कॉलोनी निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा अनुमति ली गई है या नहीं। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि जिला में किसी भी अवैध कालोनी का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। Kharkhoda News

विभाग द्वारा जिला के सभी क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अवैध कालोनी विकसित करता है तो उसके खिलाफ शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए सेक्टर-15 स्थित एचएसवीपी कॉम्पलैक्स के प्रथम तल स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। तोडफोड कार्यवाही के दौरान सहायक नगर योजनाकार अंजू सहित फील्ड स्टॉफ सहित पुलिस बल मौजूद रहा। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– लकड़ी की पैड टूटने से गिरे दो मजदूर, गंभीर घायल