योगी ने 1150 करोड़ के एलिवेटेड रोड का किया उद्घाटन

Yogi Adityanath, Rajnagar, Road Inauguration

गाजियाबाद (वार्ता):

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एन एच 24 यूपी गेट को राजनगर एक्सटेंशन से जोड़ने वाले तथा 1150 करोड़ की लागत से बने हिंडन एलिवेटेड रोड का आज उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 1791 करोड़ रूपर की लागत से तैयार होने वालों कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इन योजनाओं में 131 करोड़ की लागत की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मधुबन – बापूधाम आवास योजना में 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य, 124 एकीकृत उर्जा विकास योजना, 40 करोड़ को लागत से दिल्ली यमुनोत्री मार्ग से 18 किलोमीटर से दुरी पखजूरी पुश्ता मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य, 16.90 करोड़ की लागत से अक्षय कुमार द्वारा डे मील हेतु केंद्रीय किचन धर का निर्माण/ स्थापना, 16.53 करोड़ की लागत से ग्राम सिरोरा सलेमपुर में हिंडन नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण,

8 करोड़ की लागत से हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से आईटीएस टी पाइंट तक सड़क का सुधार कार्य, 6 करोड़ की लागत से गाजियाबाद शहर के अंतर्गत बनी प्राचीन गेटों का पूरा रेनोगेशन एवं फसाड़ लाइटिंग प्राधिकरण एवं कलेक्ट्रेट भवन के फसाड़ लाइनिंग का कार्य, 5.30 करोड़ की लागत से राजेंद्र नगर में लोहिया पार्क के पास आरसीसी नाली का निर्माण कार्य, 5 करोड़ की इलाहाबाद से सिटी फॉरेस्ट का जीणोद्धार का कार्य और 4800000 रुपए की लागत से नगर पालिका मोदीनगर इलाके में ग्राम बेगमाबाद बुढ़ाना में गौशाला एवं आवारा पशु आश्रय स्थल का निर्माण कार्य आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह, केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सतपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, परिवहन एवं राज्य मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह, खाद्य एवं रसद आपूर्ति राज्य मंत्री अतुल गर्ग तथा कई अन्य नेता भी मौजूद थे

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।