नौजवानों ने दिल्ली जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों में डाला ‘मुफ्त डीजल’

Farmer-Protest

सच कहूँँ/मलकीत सिंह मुल्लांपुर दाखां। इतिहास गवाह है कि पंजाबी हमेशा बड़े दिल वाले होते हैं, उनको गुरू साहिबानों की ओर से बख्शी लंगर की नियामत पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत अब चल रहे किसानी संघर्ष में जहां पंजाबियों ने ब्रैड, पकौड़े और दाल रोटी के लंगर तो लगाए थे, परंतु इस बार बादामों के लंगर भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं परंतु आज लुधियाना -फिरोजपुर रोड पर हलका दाखां में गांव मंड्यानी समीप प्रकाश फीलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर माझा के नौजवानों की ओर से डीजल का लंगर लगाकर फ्री डीजल की सेवा की गई।

इस मौके तरन तारन जिले के गांव माड़ी मेघा के निवासी चन्दनवंत सिंह संधू ने 26 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से की जा रही ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जा दिल्ली जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर यह फंड इकट्ठा किया है, जिससे ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जा रहे किसानों को डीजल की मदद दी जा सके। उन्होंने कहा कि यह मदद लगातार जारी रहेगी। आज शाम तक इन नौजवानों की ओर से करीब 50 ट्रैक्टरों को डीजल की सेवा दी गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।