यूथ वीरांगनाओं ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Youth Veerangans gave message to save the environment

विश्व पर्यावरण दिवस : यूथ वीरांगनाओं ने विभिन्न तरह के बांटे 100 से अधिक पौधे

बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। यूथ वीरांगनाएं (रजि.) इकाई बठिंडा की ओर से स्थानीय दादी -पोती पार्क फेज-3, माडल टाऊन में विश्व वातावरण दिवस मनाया गया। इस मौके संक्षिप्त परन्तु प्रभावशाली समारोह दौरान यूथ वॉलिंटियरों ने पार्क में एकत्रित हुए लोगों को वातावरण की संभाल करने व उसके साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए विचार सांझे किए। इस मौके संबोधित करते यूथ वीरांगनाए नीतू ने कहा कि वातावरण की संभाल करना हमारा मुख्य फर्ज है क्योंकि जिस हिसाब से दिन-प्रतिदिन वृक्षों की कटाई तेज हो रही है  उससे अनेक तरह की प्राकृतिक आपदाएं पैदा हो रही हैं, जो भविष्य के लिए नुकसानदायक है।

उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ीयों को समस्याओं का संताप न झेलना पड़े। इस लिए वृक्षों की संभाल करनी चाहिए और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता पेड़ पौधों पर ही निर्भर है। इतना ही नहीं धरती पर रहने वाले सभी जीव जन्तुओं का जीवन आधार भी वनस्पति ही है। इस लिए यदि पेड़ पौधे न हों तो यह जीवन कुछ भी नहीं।

उन्होंने लगातार दूषित हो रहे वातावरण प्रति चिंता जाहिर करते कहा कि समय पर बरसात न होना व अधिक गर्मी आदि प्रकृति के साथ की गई छेड़छाड़ का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि पैदा हो रहे प्रदूषण कारण बढ़ रही बीमारियां, दूषित हो रहा पानी मानवीय सेहत के लिए घातक साबित हो रहे हैं, इन समस्याओं से छुटकारा हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही मिल सकेगा। इस मौके उपस्थित यूथ वीरांगनाओं ने उपस्थित लोगों को प्रण करवाया कि वह वातावरण की शुद्धता के लिए अधिक से अधिक पौधे लगा कर उन की संभाल भी करेंगे। इस दौरान यूथ वॉलिंटियरों की ओर से अलग -अलग किस्म के 100 पौधे भी बांटे गए। इस मौके यूथ वीरांगनाएं सपना, सुनीता, मनीषा, साक्षी, सोनिया, सोनू व जसवंत कौर आदि उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।