तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1.45 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

Rewari
फसल की खरीद को लेकर किसानों व पुलिस की नोक-झोक सांकेतिक फोटो

फरूर्खाबाद (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में फरूर्खाबाद जिले के तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1 करोड़ 45 लाख 80 हजार 26 रुपए मूल्य की चल-अचल सम्पत्ति को जब्त कर कुर्क किया गया है।

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को बताया कि फरूर्खाबाद जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह के आदेश पर थाना मऊदरवाजा में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त विजयपाल सिंह निवासी ग्राम बघौना थाना नवाबगंज जनपद फरूर्खाबाद की 1 करोड़ 18 लाख 95 हजार 243 रुपए की कीमती चल-अचल सम्पत्ति तथा इसी क्रम में मोहम्म्दाबाद कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त शिवेन्द्र निवासी ग्राम बरारिख कोतवाली मोहम्मदाबाद जनपद फरूर्खाबाद की 26 लाख 44 हजार 500 रुपए की चल-अचल सम्पत्ति एवं राजेपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी अभियुक्त इन्द्रपाल निवासी ग्रामधनसुआ कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फरूर्खाबाद की 44,283 रुपए की कीमती चल-अचल सम्पत्ति पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जब्त कर कुर्क की। विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने धारा 14 (1) उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अन्तर्गत उक्त अपराधियों अभियुक्तों की सम्पत्तियां जब्त कर कुर्क करने के आदेश पारित किया। इसी आदेश के अनुपालन में उपरोक्त सम्पत्तियां जब्त कर कुर्क की गईं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।