सराहनीय। ट्राइडेंट ग्रुप का मानवता हित में प्रशंसनीय प्रयास, पंजाब सरकार को भेंट किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

100 Oxygen Concentrator

 बरनाला, फतेहगढ़ साहब, फाजिल्का, मोगा, कपूरथला और श्री मुक्तसर जिलों के अस्पतालों में होंगे इस्तेमाल (100 Oxygen Concentrator)

सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल बरनाला। ट्राइडेंट ग्रुप ने कोविड महामारी दौरान मूलभूत स्तर पर ऑक्सीजन  की कमी को दूर करने के लिए बड़ा प्रयास करते पंजाब सरकार को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए हैं जो राज्य के अलग-अलग छह जिलों के अस्पतालों में प्रयोग में लाए जाएंगे, जिससे सिलंडरों और उनकी ढुलाई की मांग काफी हद तक घटेगी। ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्म श्री राजिन्द्र गुप्ता ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज बरनाला के डिप्टी कमिशनर तेज प्रकाश सिंह को भेंट किये।

इस मौके जिले के पूर्व डीसी गुरलवलीन सिंह सिद्धू, सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह औलख, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर आदित्या डेचलवाल (आई.ए.ऐस्स.), एसएमओ बरनाला डॉ. ज्योति कौंसिल और वाइस प्रेसीडेंट ट्राइडेंट लिमटिड रुपिन्द्र गुप्ता भी मौजूद थे। उपस्थित अधिकारियों ने ट्राइडेंट ग्रुप का धन्यवाद करते कहा कि इसके साथ सेहत विभाग के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और इन उपकरणों का कोविड महामारी की रोकथाम के लिए भारी लाभ होगा। गुप्ता ने कहा कि कोविड महामारी के साथ सांझे प्रयासों से ही निपटा जा सकता है, जिसमें हर किसी को अपने वित्त मुताबिक बनता योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों से मूलभूत तौर पर मरीज के आॅक्सीजन के घट रहे स्तर को आॅक्सीजन प्रदान कर स्थिर रखा जा सकता है, जिससे मौत के मुँह में जा रहे व्यक्ति को आॅक्सीजन प्रदान करके नयी जिंदगी दी जा सकती है।

इन जिलों को मिले ऑक्सीजन कंसनटरेटर

ट्राईडैंट द्वारा बरनाला और फतेहगढ़ साहब जिले को 10-10 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर देने के अलावा फाजिल्का, मोगा, कपूरथला ेऔर श्री मुक्तसर जिलों को 20 -20 ऑक्सीजनकंसनट्रेटर दिए गए हैं। पांच किलो की क्षमता वाले यह उपकरण हवा में से नाईट्रोजन को अलग करके ऑक्सीजन पैदा करने में समर्थ हैं जो उक्त जिलों के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड-19 या किसी अन्य बीमारी के कारण मूलभूत स्तर पर आॅक्सीजन की कमी को दूर कर गंभीर हालत मरीजों की जान बचाने में सहायक होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।