सूडान में झड़प के चलते 14 लोगों की मौत

Sudan

खार्तूम (एजेंसी)

सूडान के दक्षिणी राज्य दारफुर में आतंरिक विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) के शिविर में हुयी झड़प के चलते 14 लोगों की मौत हो गयी हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। दारफुर राज्य के कार्यवाहक राज्यपाल हाशिम खालिद ने कहा, “झड़प शनिवार को कालमा शिविर के भीतर हुयी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी हैं।”

उन्होंने कहा कि शिविर में अब्दुल मोहम्मद नूर आंदोलन के कुछ विद्रोही और हर जगह हथियार मौजूद है जिसके कारण शिविर में असुरक्षा का माहौल बन हुया गया है।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को दारफुर में संयुक्त राष्ट्र और अफ्रीका संघ मिशन द्वारा चलाए जा रहे शिविर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में वर्ष 2003 से ही ग्रह युद्ध के हालात बने हुए है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।