सर गंगाराम अस्पताल में 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत, 60 गंभीर

ऑक्सीजन की कमी के चलते बढ़ रही परेशानियां

नई दिल्ली। देश में भीषण कोरोना संकट के बीच देश की राजधानी से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान 25 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि वर्तमान दौर में अधिकतर अस्पतालों के बेड कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं, वहीं ये अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अस्पतालों के पास कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है। ऐसे हालात में डॉक्टरों और नर्सों के सामने भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन ने कहा कि हमारे पास कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची है।

वहीं वेंटीलेटर भी सही से काम नहीं कर रहे। इसलिए हमें तुरंत एयर लिफ्ट करके आॅक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए। क्योंकि 60 गंभीर मरीजों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि इसके बाद सुबह 10 बजे सर गंगा राम अस्पताल को ऑक्सीजन की सप्लाई मिल गई। वहीं मैक्स अस्पताल ने भी ट्वीट कर बताया कि था कि उसके यहां भी ऑक्सीजन कमी है। इसके बाद सुबह 10 बजे ही इस अस्पताल को भी ऑक्सीजन मुहैया करवाई गई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।