पालघर के अस्पताल में लगी आग, 13 कोरोना मरीजों की मौत

पालघर (एजेंसी)। महाराष्ट्र में पालघर के विरार में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार तड़के आग लग जाने से 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि करीब 03.15 बजे विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एयरकंडीशनर में शार्टसर्किट हो जाने से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और साढ़े पांच बजे तक इस पर काबू पा लिया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के अधिकारी संतोष कदम ने बताया कि वार्ड में कुल 17 मरीज भर्ती थे, जिनमें 13 की मौत हो गई जबकि चार अन्य मरीजों को समीप के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

मृतकों की पहचान उमा सुरेश कंगुटकर (63), निलेश भोईर (35), पृथ्वीरात वल्लभदास वैष्णव (68), राजनी काडु (60), नरेंद्र शंकर शिन्दे (58), जनार्दन मोरश्वर म्हात्रे (63), कुमार किशोर दोशी (45), रमेश उपायन (55), प्रवीण शिवलाल गौड़ा (65), अमेय राजेश राहुत (23), श्यामा अरुण म्हात्रे (48), सुवर्णा विटाले (64) और सुप्रिया देशमुख (43) के रूप में की गई है। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन को निजी अस्पतालों द्वारा ऐसी घटनाओं के दौरान आग लगने से सुरक्षा के उपायों के इंतजामों की भी जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।

मराठवाड़ा में कोरोना के 7800 नये मामले, 166 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7800 नये मामले सामने आये और 166 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1269 नये मामले सामने आये और 38 व्यक्तियों की मौत हो गई।

इसके बाद नांदेड़ में 1099 नये मामले दर्ज किए गये और 27 व्यक्ति की मौत हुई जबकि औरंगाबाद में 1458 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 24 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। बीड में 1145 नये मामले सामने आये और 21 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार परभणी में 1220 नये मामले और 19 लोगों की मौत , उस्मानाबाद में 719 नये मामले और 21 मरीजों की मौत, जालना में 551 नये मामले और 10 लोगों की मौत तथा हिंगोली में 339 नये मामले दर्ज किये गये जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।