मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्र और इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार भी कोरोना संक्रमित, देश में 2,59,170 नए केस, 1760 और मौतें

दिल्ली में 50 से कम आईसीयू बैड बचे

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना की दूसरी लहर देश पर कहर बनकर टूटी है। दिन प्रतिदिन जानलेवा वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। इस बीच नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा और इलेक्शनकमिश्नर राजीव कुमार भी इसकी चपेट में आ गए हैं। दोनों शीर्ष अधिकारियों के पॉजीटिव पाए जाने पर चुनाव आयोग में हड़कंप की स्थिति है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.59 लाख से अधिक नये मामले सामने आए और 1761 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,59,170 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 089 तक पहुंच गई। संक्रमित की संख्या में हालांकि कल के मुकाबले आज कुछ कमी आई है।

इस दौरान रिकॉर्ड 1,54,761 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से अभी तक 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है और यह 20 लाख को पार कर 20,31,977 तक पहुंच गये हैं। इसी अवधि में 1761 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,530 हो गया है। देश में कल 32,76,555 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, इसके साथ ही अभी तक 12,71,29,113 लोगों को कोरोना को टीका लगाया चुका है। देश में रिकवरी दर घटकर 85.56 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.26 प्रतिशत हो गयी है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.18 फीसदी रह गयी है।

भारत में ये है स्थिति

  • 24 घंटे में नए मामले : 2,59,170
  • 24 घंटे में मौतें : 1761
  • 24 घंटे में ठीक हुए : 1,54,761
  • कुल संक्रमित : 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार 089
  • कुल ठीक हुए : 1 करोड़ 31 लाख 08 हजार 582
  • कुल सक्रिय मामले : 20 लाख 31 हजार 977
  • रिकवरी दर : 85.56%

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

महाराष्ट्र में सर्वाधिक बुरा हाल | Coronavirus

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4,483 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़ कर 6,76,520 तक पहुंच गई, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,924 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39 लाख के करीब 38,98,262 पहुंच गई है। इसी अवधि में 52,412 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है तथा सबसे अधिक 351 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 60,824 तक पहुंच गया।

Coronavirus

दिल्ली में बचे सिर्फ 42 आईसीयू बैड

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में अगले सोमवार तक लॉकडाउन बेशक लगा दिया है, लेकिन यहां स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। राष्टÑीय राजधानी में 19600 बेडों में से सिर्फ 3203 ही खाली बचे हैं। वहीं गंभीर मरीजों के लिए 4437 आईसीयू बेड में से सिर्फ 42 खाली बचे हैं। ऐसे में आगामी खतरे का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

घर वापसी को सड़कों पर उमड़े प्रवासी मजदूर

देश में बेकाबू हुए कोरोना (Coronavirus) ने फिर देशवासियों को मुसीबत में डाल दिया है। दिल्ली और राजस्थान में सख्त पाबंदियों के चलते लोग सोचने को मजबूर हो गए हैं कि कहीं एक बार फिर 2020 की तरह पूर्ण लॉकडाउन न लग जाए। इसी के चलते बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और यहां तक कि प्रवासी मजदूर निजी वाहनों को बुक करके अपने-अपने घरों का रूख कर रहे हैं। मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में तो पलायन करने वाले मजदूरों की भीड़ आम बात हो गई है।

दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर बिहार से सहरसा से रामखिलावन, महेश्वरी, गुजरैया, पलवी, महेश आदि मजदूरों ने बताया कि अगर इस बार पहले की तरह रास्ते में फंस गए तो जान से भी हाथ न धोना पड़ जाए, इसलिए समय से अपने घर जा रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से भी प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है।

भारत यात्रा पर जाने से बचें नागरिक : अमेरिका

अमेरिका की मेडिकल नियामक संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने भारत को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर दी है। संस्था ने भारत में तेज रफ़्तार से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अपने देश के नागरिकों से यहां की यात्रा से बचने के लिए कहा है। साथ ही आगाह किया गया है कि वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके यात्रियों को भी वहां खतरा हो सकता है, क्योंकि वहां कोरोना का अलग-अलग वेरिएंट प्रसार कर रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।