पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को मिलेगी कोरोना की मुफ्त वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जवाब

  • पहले चरण के टीकाकरण अभियान में तीन करोड़ लोगों को निशुल्क लगेगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पहले चरण के टीकाकरण अभियान में तीन करोड़ लोगों को निशुल्क लगेगी कोरोना वैक्सीन पहले चरण के टीकाकरण अभियान में तीन करोड़ लोगों को निशुल्क लगेगी कोरोना वैक्सीन कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के पहले चरण में देशभर में तीन करोड़ लोगों को निशुल्क टीका लगाया जायेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि पहले चरण के दौरान पूरे देश में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर डटे दो करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका निशुल्क लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई तक शेष 27 करोड़ लाभार्थियों को कैसे टीका लगाया जायेगा, इसके बारे में अभी अंतिम निर्णय करना बाकी है।

वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की तैयारी पूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को यहां जीटीबी अस्पताल में जारी कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया। डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरू किए जाने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखने के लिए इस ड्राई रन का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गत दिनों चार राज्यों में ड्राई रन का आयोजन किया गया था। ड्राई रन के पहले चरण से जो फीडबैक मिला, उसके आधार पर पूर्व के निदेर्शों में संशोधन करके और बेहतर बनाया गया। इस मॉक ड्रिल में वास्तविक वैक्सीन देने के सिवा टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी कार्य किए जा रहे हैं। जीटीबी अस्पताल के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गए और वहां जारी ड्राई रन की समीक्षा की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।