भारत: एक दिन में सर्वाधिक 4187 मौतें, 4,01,078 नए केस

Coronavirus in America

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना की दूसरी लहर में पिछले तीन दिन में लगातार चार लाख से अधिक नए मामले सामने आये हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में चार हजार से अधिक मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई, हालांकि 3.18 लाख लोग स्वस्थ भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,01,078 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गया। इससे पहले छह मई को 4.12 लाख और सात मई को 4.14 लाख से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किये गये थे।

सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से अब इनकी संख्या 37 लाख 23 हजार 446 हो गई है। पिछले 24 घंटों में तीन लाख 18 हजार 609 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 79 लाख 30 हजार 960 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 4187 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,38,270 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.90 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 17.01 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। बता दें कि ये आंकड़े शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक के हैं।

महाराष्ट्र

पिछले चार दिन के दौरान सक्रिय मामलों में कमी आने के बाद इनकी संख्या में फिर उछाल आया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 15,738 बढ़कर 6,57,019 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 37,386 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 42,65,326 हो गई है जबकि 898 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 74,413 हो गया है।

केरल

इस दौरान सक्रिय मामले 11,744 बढ़कर 4,02,997 हो गये तथा 26,662 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 14,16,177 हो गई है जबकि 54 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5682 हो गई है।

कर्नाटक

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 19,566 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,36,661 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 17,804 हो गया है तथा अब तक 12,84,420 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली

कोरोना के सक्रिय मामले 406 बढ़े हैं और इनकी संख्या 91,035 रह गयी है। यहां 341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 18,739 हो गई है वहीं 11,83,093 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना

सक्रिय मामले 2543 कम होकर 71,308 रह गये हैं जबकि 2666 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4,13,225 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश

सक्रिय मामले 4366 बढ़कर 1,86,695 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 10,50,160 हो गयी है जबकि 8519 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु

सक्रिय मामलों की संख्या 3887 बढ़कर 1,35,355 हो गई है तथा अब तक 15,171 लोगों की मौत हुई है। वहीं 11,73,439 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश

पिछले 24 घंटों के दौरान 5726 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,54,118 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 14,873 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 11,84,688 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़

कोरोना के सक्रिय मामले 204 घटकर 1,31,041 रह गये हैं, वहीं 6,88,918 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 208 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,158 हो गयी है।

मध्य प्रदेश

सक्रिय मामले 6809 बढ़कर 94,423 हो गये हैं तथा अब तक 5,47,447 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6244 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब

सक्रिय मामले 3156 बढ़कर 69,724 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,44,779 हो गई है जबकि 10,144 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात

सक्रिय मामले 1140 घटकर 1,46,385 रह गये हैं तथा अब तक 8154 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 5,03,497 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा

सक्रिय मामले 121 बढ़कर 1,15,963 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 5299 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 4,66,420 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1324 बढ़कर 1,24,098 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12,076 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 8,18,108 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार

सक्रिय मामले 85 कम होकर 1,15,067 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3139 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,49,063 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य राज्यों में मौतें

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5346, झारखंड में 3615, उत्तराखंड में 3430, जम्मू-कश्मीर में 2612, ओडिशा में 2140, हिमाचल प्रदेश में 1793, असम में 1578, गोवा में 1557, पुड्डुचेरी में 920, चंडीगढ़ में 549, मणिपुर में 449, त्रिपुरा में 405, मेघालय में 199, सिक्किम में 160, लद्दाख में 152, नागालैंड में 122, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 72, अरुणाचल प्रदेश में 60, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।