पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में कोरोना के 75 प्रतिशत मामले

Coronavirus in Mexico

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोविड 19 के पंजाब और सिंध प्रांत बड़े हाटस्पाट बनते जा रहे हैं और देश के कुल 7404 मामलों में से करीब 75 प्रतिशत अर्थात 5608 इन दोनों प्रांतों से हैं। शनिवार के कोरोना वायरस के आंकड़ों के अनुसार चार लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 138 पर पहुंच गई। अकेले पंजाब प्रांत में कोविड का प्रकोप बुरी तरह कहर बरपा रहा है। यहां संक्रमित 3391 हैं और 37 की मौत हो चुकी है। वैसे सर्वाधिक मौतें सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में कर्मश 47 और 45 हुई हैं। यहां संक्रमण प्रभावित कृमशः 2217 और 993 हैं। बलूचिस्तान में 351 संक्रमण की चपेट में और पांच की मौत हुई है। पाकिस्तान के समक्ष चुनौती यह है कि एकतरफ जहां वायरस संक्रमित और इससे मरने वालों की संख्या बढ रही है।

  • गिलगित बलासितान में 250 संक्रमित और तीन की मौत हुई है।
  • राजधानी इस्लामाबाद में 145 प्रभावित और एक की मृत्यु हुई है।
  • पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 46 संक्रमित हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।