सरसा में 8 बच्चों को बालश्रम से कराया मुक्त

child labor!

उपायुक्त ने शिकायतें मिलने के बाद गठित की थी टीम

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी शहर में बाल मजदूरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। गत दिवस बाल कल्याण समिति व श्रम विभाग ने संयुक्त रूप से शहर के बाजारों में औचक कार्रवाई की। अचानक की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों व कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदार तो दुकान बंद कर चले गए। उक्त कार्रवाई के दौरान 8 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया।

बाल कल्याण समिति ने नियमानुसार कार्रवाई कर बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने बताया कि शहर में ऐसी शिकायतें मिली रही थी कि बाजारों में दुकानों पर नाबालिग से मजदूरी कराई जाती है। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने टीम का गठन किया। इस टीम में समिति अध्यक्ष अनीता वर्मा, श्रम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त आकाश मित्तल, एलपीओ मोनिका चौधरी सहित अन्य सोशल वर्कर शामिल थे।

दुकानदारों को जारी किए नोटिस

अनीता वर्मा का कहना है कि बाल कल्याण समिति कई दिनों से बाजारों में रेकी कर बाल मजदूरों को चिन्हित कर रही थी। गत दिवस टीम ने पुलिस का सहयोग लेकर रोड़ी बाजार,सदर बाजार, मोहता मार्केट,गीता भवन वाली गली,सदर बाजार,पीएनबी वाली गली सहित अन्य जगहों पर जाकर औचक कार्रवाई शुरू की। इस दौरान 8 बाल मजदूरों को मुक्त करवाया गया। इसके बाद दुकानदारों को नोटिस जारी कर बाल कल्याण समिति समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया। बच्चों के परिजनों व रिश्तेदारों को भी बुलाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।