जिला पटियाला में फटा कोरोना बम्ब, 84 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

Corona XE Variant

तीन स्कूलों में से 8 अध्यापक और 2 बच्चे आए पॉजिटिव

सच कहूँ/नरिन्दर सिंह बठोई पटियाला। आज जिले में से 84 कोविड पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। जिले के तीन स्कूलों में से 8 अध्यापकों और 2 बच्चों सहित 10 कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा लॉ युूनीवरसिटी के बीते दिनों पॉजिटिव आए 2व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों के लिए कोविड सैंपलिंग दौरान 6 और व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनको उन के घरों में ही आईसोलेट कर दिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. सतीन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के 84 कोविड पॉजिटिव मामलों की पुस्टी हुई है। जिससे जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या 17,699 हो गई है और जिले के 42 और मरीज कोविड से ठीक हो गए हैं, जिससे जिले में कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 16477 हो गई है।

जिले में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 693 है

जिले में प्राप्त 1607 के करीब रिपोर्टों में से 84 कोविड पोजिटिव पाए गए हैं और इनमें से पटियाला शहर से 45, समाना से 1, राजपुरा से 8, नाभा से 4, ब्लॉक भादसों से 6, ब्लॉक कालोमाजरा से 2, ब्लॉक कौली से 11, ब्लाक दुधनसाधां से 4, ब्लॉक हरपालपुर से 02 और ब्लाक शुतराना से 01 केस रिपोर्ट हुए हैं। जिनमें से 20 पॉजिटिव केस के संपर्क और 64 ओपीडी में आए नये फ्लू और बिना फ्लू लक्षणों वाले आए मरीजों के लिए सैंपलों में से आए पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। पॉजिटिव आए इन मामलों को गाईडलाईन अनुसार होम आइसोलेशन / अस्पतालों की आइसोलेशन फैसीलिटी में शिफट करवाया जा रहा है।

सिविल सर्जन ने बताया कि आज जिले के तीन स्कूलों में से 8 अध्यापकों और 2 बच्चों सहित 10 कोविड पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इसके अलावा लॉ युूनीवरसिटी के बीते दिनों पॉजिटिव आए 2व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों के लिए कोविड सैंपलिंग दौरान 6ओर व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनको उन के घरों में ही आईसोलेट कर दिया गया है। जिला ऐपीडोमोलोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने कहा कि पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आए व्यक्तियों की कोविड सैपलिंग दौरान काफी पॉजिटिव सामने आ रहे हैं और पिछले दस दिनों से पॉजिटिव मामलों की संख्या में काफी विस्तार हो रहा है, जिसका मुख्य कारण लोगों की ओर से कोविड सावधानियों प्रति लापरवाही बरतना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।