डेराबस्सी में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा हुई

Naamcharcha
नाम चर्चा में बैठी साध संगत।

डेरा बस्सी (सच कहूँ/एमके शायना) जिला मोहाली के ब्लाक डेराबस्सी (Derabassi) में कल ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने राम नाम का जाप किया। नामचर्चा पंडाल को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। नाम चर्चा को लेकर साध संगत में खासा उत्साह देखा गया। नाम चर्चा के दौरान ब्लॉक डेराबस्सी व आसपास के लोग भी शामिल हुए। ब्लॉक प्रेमी सेवक ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे के साथ नाम चर्चा की शुरुआत की। कविराज बंधुओं ने प्रेम और भक्ति के भजन सुनाकर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। Naamcharcha

Naamcharcha

शब्दवाणी को पूरी श्रद्धा पूर्वक सुनते हुए साध संगत ने गुरु पर अटूट विश्वास जताया। नाम चर्चा के दौरान साध संगत ने दिव्य नारों का उच्चारण किया और साध संगत पर लगातार आशीर्वाद व रहमतें बरसाने के लिए पूज्य गुरु का आभार व्यक्त किया। इस बीच, डेरा सच्चा सौदा ने गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र प्रेरणा से नशा छोड़ने के लिए चलाए जा रहे डेप्थ अभियान (अखिल भारतीय नशा मुक्त अभियान के माध्यम से ध्यान, योग और स्वास्थ्य) के तहत समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए से प्रेरित होकर उपस्थित लोगों ने दोनों हाथ उठाकर क्षेत्र को नशामुक्त करने का संकल्प लिया। इस मौके पर नामचर्चा में ब्लाक के सभी जिम्मेदार भाई बहन व अन्य साध संगत भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here