भट्टा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

Miranpur News
मृतक के घर के बार लगी लोगो की भीड व मृतक भट्टा व्यवसायी का फाईल फोटो

मीरापुर (सच कहूँ न्यूज/कोमल प्रजापति)। थाना क्षेत्र के ग्राम मुझेडा सादात (Mujhera Sadat) में प्रातः 4 बजे एक अज्ञात युवक ने घर में घुसकर भट्टा व्यवसायी को गोली मार दी। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से मेरठ अस्पताल में ले जाते समय की मृत्यू हो गयी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी शकील अहमद मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनो से पूछताछ की। मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व एक व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। Miranpur News

मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव मुझेडा में भट्टा व्यवसायी एंव भाकियू तोमर के पूर्व जिलाध्यक्ष मेहराजुदीन पुत्र सरफराज ने ग्राम बलीपुरा के सामने हाईवे पर ईंट भट्टा लगा रखा है। मूल रूप से वह बघरा का रहने वाला है तथा पिछले करीब तीन वर्ष से मीरापुर के गांव मुझेड़ा में रह रहा था। शुक्रवार की रात मेहराजुदीन व अपनी पत्नी के साथ बरामदे में सोए थे तथा तीनों बच्चे कमरे में सो रहे थे। शनिवार को प्रातः लगभग तीन बजे उसके मैन गेट के ऊपर से एक व्यक्ति उसके घर में घुस गया तथा मेहराजुदीन को गोली मार दी जिससे मेहराजुदीन घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर परिजनो की आंख खुल गयी और उन्होने शोर मचा दिया तो वह मैन गेट के रास्ते भाग निकला।

परिजनो ने 112 पर काल किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गयी था घायल को जानसठ अस्पताल लेकर पहुंची जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ में उपचार के दौरान मेहराजुदीन की मौत हो गई। मृतक के भाई नवाबुदीन ने बताया कि मेहराजुदीन की पहली पत्नी की बीमारी के चलते मृत्यू हो गयी थी जिससे दो बच्चे थे उन्ही के पालन पोषण के लिए उसने दूसरी शादी मेरठ के मौहल्ला इस्लामाबाद निवासी शमा से की थी। शमा भी अपने साथ एक पुत्री को लेकर आयी थी जिनकी देखभाल मेहराजुदीन ही कर रहा था। बताया गया कि शमा के मौहल्ले का ही एक युवक आकिब पुत्र इरशाद का मेहराजुदीन के घर आना जाना था जो मेहराजुदीन को पसंद नही था इसी कारण आये दिन पति पत्नी में विवाद रहता था। Miranpur News

एक सप्ताह पूर्व भी आकिब व मेहराजुदीन का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस कारण आकिब ने घर में रखी प्रेस उसके सिर में मार दी थी जिस कारण मेहराजुदीन के सिर में पांच टांके आये थे मगर लोक लाज की खातिर उसने किसी से भी इस बात का जिक्र नही किया था। शनिवार की प्रातः तीन बजे आकिब मुख्य द्वार के उपर से कूदकर उसके घर में घुस गया तथा मेहराजुदीन की छाती में गोली मारकर फरार हो गया। मेहराजुदीन के भाई नवाबुदीन ने शमा व आकिब के विरूद्ध गोली मारकर मेहराजुदीन की हत्या करने के मामले में थाने में तहरीर दी जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मेहराजुदीन की पत्नी शमा व आकिब के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। दोनो हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– बिटिया के जन्मदिन पर वितरित की पाठ्य सामग्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here