अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान से अबोहर (Abohar) नौकरी के लिए आ रहे एक युवक की बीती रात गिद्ड़ांवाली के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पांच बहनों का भाई था। इधर आज सुबह अस्पताल में पहुंचें मृतक के भाईयों के बयान पर थाना खुईयां सरवर पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कुंदन पुत्र फकीर चंद आयु करीब 30 साल निवासी 4एमएलडी मंडी घडसाना कल शाम वहां से अबोहर आने के लिए अपने बाईक पर चला था। Abohar News

उसने अबोहर की एक फायनैंस कंपनी में नौकरी लगने के लिए यहां पर आना था। जब वह गांव गिद्ड़ांवाली के निकट पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसक बाईक में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 एम्बूलेंस चालकों को दी, जिन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह मृतक के भाई अर्जुन व कृष्ण अस्पताल में पहुंचे और मृतक की पहचान की, उनके बयानों पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– 50 लाख रुपये के एल्युमिनियम पार्ट्स चोरी का आरोपी काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here