डेरा श्रद्धालु ने जान की परवाह न करते बुजुर्ग महिला को नहर से सुरक्षित निकाला

Gobindgarh Jejian News
Gobindgarh Jejian News: डेरा श्रद्धालु ने जान की परवाह न करते बुजुर्ग महिला को नहर से सुरक्षित निकाला

गोबिन्दगढ़/जेजियां (सच कहूँ/भीम सैन इन्सां)। Gobindgarh Jejian News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर मानवता भलाई के 168 कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक अधीन आते गांव संगतीवाला के एक डेरा श्रद्धालु ने एक बुजुर्ग महिला को नहर में से सुरक्षित बाहर निकाल उसकी जान बचाकर इन्सानियत काफर्ज निभाया है।

जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह इन्सां नंगला ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार प्रगट सिंह इन्सां पुत्र हाकम सिंह, गांव संगती वाला अपने परिवार सहित सुबह 7:30 बजे के करीब खेत में धान की रोपाई के लिए जा रहा था। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग महिला ने गांव संगतीवाला की नहर में छलांग लगा दी। प्रगट सिंह इन्सां ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते उक्त महिला को नहर से बाहर नहीं निकाला जाता तो नहर में पानी का बहाव तेज होने से उक्त महिला की मौत हो सकती थी। Gobindgarh Jejian News

प्रगट सिंह इन्सां की बहादुरी व तत्परता से उक्त महिला की जान बच गई। इस दौरान डेरा श्रद्धालु प्रगट सिंह इन्सां ने उक्त बुजुर्ग महिला के परिवार का पता लगाकर उसके परिजनों को गांव छाजली में बुलाकर उन्हें सौंप दी। महिला के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला मानसिक तौर पर परेशान रहती है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। महिला के परिजनों ने पूज्य गुरुजी व डेरा श्रद्धालु प्रगट सिंह इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद करते कहा कि धन्य हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रगट सिंह इन्सां की दिलेरी से हमारे पारिवारिक सदस्य की जान बच गई। वहीं क्षेत्र में प्रगट सिंह इन्सां द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा हो रही है। Gobindgarh Jejian News

यह भी पढ़ें:– UP Weather News: यूपी की इस नदी का जल स्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा, गलियों में आया पानी, इन जिलों में भारी …