
धानौरा/महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Maharashtra: गुरु के शुभ अवतार (जन्म) माह में गुरु की ही पावन शिक्षाओं पर फूल चढ़ाना किसी शिष्य के लिए अत्यंत सौभाग्य और सम्मान की बात है। यह एक ऐसा अवसर है जहाँ शिष्य अपने गुरु के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करता है। यह कृत्य मात्र एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि इससे कहीं अधिक है। Maharashtra
इस बात का प्रमाण देते नजर आए महाराष्ट्र के धानौरा ब्लॉक के रहने वाले असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेंद्र वनकवार इन्सां, उनकी धर्मपत्नी प्रभा वनकवार इन्सां व भाई सुरेश धुलसे इन्सां, जिन्होंने पौधारोपण कर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार माह पर उनके प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया। बता दें कि इसी तरह डेरा सच्चा सौदा अनुयायी देश-विदेश में मानवता भलाई के कार्यों को सींचते हुए पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं पर फूल चढ़ाते नजर आते हैं। Maharashtra
यह भी पढ़ें:– Yemen boat accident: यमन के तट पर 154 प्रवासियों से भरी नाव पलटी, अब तक 68 शव बरामद, 74 लापता