एनसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, पानीपत के डॉक्टर करेंगे शोध
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। Body Donation: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी न सिर्फ जीते जी बल्कि इस दुनिया से जाने के बाद भी मानवता के काम आना नहीं भूलते। इसी क्रम में राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के 52 एफ की निवासी कुलवंत कौर पत्नी श्याम सिंह मरणोपरांत शरीरदान कर अमर हो गई। कुलवंत कौर के परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए पार्थिव देह चिकित्सा रिसर्च के लिए एनसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, पानीपत को दान कर दी। इस मौके पर परिवार के रिश्तेदार, सगे-संंबंधी, सच्चे नम्र सेवादार, ब्लॉक प्रेमी सेवक, सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। Sri Ganganagar
सचखंडवासी कुलवंत कौर के बेटे प्रेम सिंह व भगत सिंह ने बताया कि उनकी माता ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी के सत्संग से प्रभावित होकर चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान करने का प्रण अपने जीवनकाल में ही संकल्प ले लिया था। बीते दिवस वे अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। इसके पश्चात परिवार के सदस्यों ने कुलवंत कौर की पार्थिव देह चिकित्सा रिसर्च के लिए एनसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पानीपत को दान कर दी।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने सेल्यूट करते हुए ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ का नारा बोलकर पूरे सम्मान के साथ कुलवंत कौर की पार्थिव देह को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। इस मौके पर सच्चे नम्र सेवादार प्रवीध इन्सां, मक्खन इन्सां, शिंगारा सिंह, पुरुषोत्तम बहल, बद्री प्रसाद, गमदूर सिंह, आरती इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक गुरमुख सिंह, सुरेन्द्र कुमार, बनवारी लाल, सुच्चा सिंह, कृष्ण कुमार, रवि कुमार, लखविन्द्र सिंह सहित ग्रामीण परिवार के रिश्तेदार व साध-संगत उपस्थित रही। Sri Ganganagar
यह भी पढ़ें:– आधार कार्ड में जन्मतिथि ठीक न होने के चलते छात्र की नहीं बन पा रही अपार आईडी