
शुक्रताल (सच कहूँ/अनु सैनी)। Shukratal News: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के पावन अवसर पर तीर्थनगरी शुक्रताल स्थित वीरांगना नीरा आर्य वैदिक योग क्रीड़ा शिक्षण संस्थान, महर्षि दयानंद धाम, श्री गंगा घाट पर सोमवार को राष्ट्रीय वैदिक महोत्सव के अंतर्गत भव्य राष्ट्रीय किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया। वहीं इस महासम्मेलन में प्रमुख खाप पंचायतों, किसान संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में समाजहित से जुड़े कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 विशिष्ट व्यक्तियों को “भारत गौरव अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
योग प्रतियोगिता में गुरुकुल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम | Shukratal News
राष्ट्रीय वैदिक महोत्सव के पांचवें दिन आयोजित योग प्रतियोगिता में वीरांगना नीरा आर्य योग गुरुकुल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में 5 वर्ष के नन्हे बालक से लेकर 70 वर्ष के वरिष्ठ प्रतिभागियों ने भाग लिया और उच्च कोटि का योग प्रदर्शन किया।
‘आर्य पुत्री’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग व साहित्यकारों का सम्मान
इससे पूर्व संध्या को संस्थान के सभागार में वीरांगना नीरा आर्य के जीवन पर आधारित देशभक्तिपूर्ण हिंदी फीचर फिल्म ‘आर्य पुत्री’ का विशेष प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों ने भावनात्मक रूप से सराहा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ लेखक श्री तेजपाल धामा और डॉ. मधु धामा को साहित्य एवं प्रकाशन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत गौरव अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। Shukratal News
संस्थान ने दी विजेताओं को बधाई
संस्थान की ओर से सभी विजेता प्रतिभागियों, सम्मानित विभूतियों और उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि इस तरह के आयोजन भारतीय संस्कृति, योग और वैदिक परंपरा को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं।
यह भी पढ़ें:– Air Pollution: कैथल पर प्रदुषण की मार, एक्यूआई @391 पहुंचा














