Bus Fire News: चंडीगढ़ जा रही बस में लगी आग, बाल-बाल बचे दर्जनों यात्री

Sangrur News
Sangrur News: चंडीगढ़ जा रही बस में लगी आग, बाल-बाल बचे दर्जनों यात्री

संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh Bus Fire: चंडीगढ़ से बठिंडा जा रही ऑर्बिट कंपनी की एक बस में गांव चन्नों से पहले अचानक आग लग गई। उस समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनकी जान बस चालक की समझदारी से बच गई। आग लगते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस चालक ने गांव चन्नों के पास चलते वाहन से अचानक धुआं और जलने की बदबू महसूस की। Sangrur News

कुछ ही देर में आग ने बस के पिछले हिस्से इंजन व ए.सी. केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति को भांपते हुए चालक दल ने बस को हाईवे किनारे खुले स्थान पर रोका और यात्रियों को तुरंत बाहर निकलने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों का सामान भी बाहर निकाल लिया गया। कुछ ही मिनटों में आग भड़ककर पूरी बस में फैल गई। सभी यात्री समय रहते बाहर निकल आए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। शुरूआती अनुमान है कि बस के ए.सी. सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी। सूचना मिलते ही संगरूर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन संगरूर में नेताओं और दावेदारों की भीड़