सेवादारों ने मृत गौवंश का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया
जींद (सच कहूँ/राहुल)। Jind News: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस. वेलफेयर कमेटी एवं एमएसजी आईटी विंग के सेवादारों ने मानवता और जीव-दया की एक सराहनीय मिसाल कायम की। ब्लॉक किनाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत एक गाय और एक बैल को सेवादारों ने अपने खर्चे पर जेसीबी मशीन की सहायता से सम्मानपूर्वक मिट्टी में दबाकर अंतिम संस्कार किया।
इस सेवा कार्य में एमएसजी आईटी विंग के सेवादार भाई पवन इन्सां सहित ब्लॉक किनाना के अन्य सेवादारों ने त्वरित रूप से मौके पर पहुंचकर सेवा कार्य संपन्न किया, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ संक्रमण फैलने की संभावना भी टल गई। सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा दिए गए मानवता, जीव-दया और पर्यावरण संरक्षण के संदेशों को आत्मसात कर डेरा सच्चा सौदा से जुड़े सेवादार निस्वार्थ भाव से समाजहित में कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने इस मानवीय सेवा की सराहना करते हुए सेवादारों के प्रयासों को अनुकरणीय बताया। Jind News
यह भी पढ़ें:– Bhatinda Refinery: बठिंडा रिफाईनरी में होगा 2600 करोड़ का नया निवेश: संजीव अरोड़ा















