बेरोजगार सांझे मोर्चे ने घेरा मोती महल, पुलिस के साथ हुई तीखी झड़प

Unemployed-common-apput-Pro
मोतीमहल के आगे होती खींचातानी के दौरान अध्यापक और मौके पर पुलिस बल तैनात

एक टीम झांसा देकर मोती महिला के गेट के पास पहुँची, पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप

सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर पटियाला। बेरोजगार सांझे मोर्चे की ओर से बुधवार को मोती महल के किए घेराव के दौरान वाईपीऐस चौंक पर जहां पुलिस से भारी झड़प हुई, वहीं मोर्चे के दूसरी टीम के बेरोजगार पुलिस प्रशासन को झांसा देकर मोती महल के गेट नजदीक पहुंच गए। वहां पुलिस के साथ इन बेरोजगारों की झड़प भी हुई और पुलिस की खींचातानी में बेरोजगारों को बसों में भर कर हिरासत में लिया गया। वाईपीऐस चौक पर मोर्चे और दूसरे साथियों की ओर से अपना धरना ठोक दिया गया। इस मौके विशेष तौर पर बेरोजगारों के साथ आम आदमी पार्टी की विधायका बलजिन्दर कौर भी धरने पर बैठे हुए थे।

विधायक बरजिन्दर कौर भी बेरोजगारों के साथ धरने में डटी

जानकारी के अनुसार बेरोजगार सांझा मोर्चा, जिसमें पांच बेरोजगार संगठनें टैट पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन,आल पंजाब 873 बेरोजगार डीपीई अध्यापक यूनियन, बेरोजगार 646 पीटीआई अध्यापक यूनियन, आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक यूनियन और बेरोजगार मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर शामिल हैं। इनकी तरफ से आज दो टीमें बनाकर मोती महल का घेराव किया गया। यह सांझा मोर्चा बरांदारी में एकत्रित होकर दोपहर को मोती महल की तरफ चल पड़ा। इन के धरने में पहली बार आम आदमी पार्टी की तलवंडी साबो से विधायक बलजिन्दर कौर की ओर से शिरकत की गई। वह मोती महल तक बेरोजगारों के साथ पैदल चल कर वाईपीऐस चौक पर पहुंची, जिस कारण पुलिस आज लाठीचार्ज से बचती नजर आई। इस दौरान जब वाईपीऐस चौंक से बेरोजगारों की एक टीम की तरफ से आगे बढ़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस के साथ काफी धक्का-मुक्की हुई हुई।

लड़कियों की महिला पुलिस के साथ जमकर बहस और हुई  धक्का मुक्की 

इस दौरान बेरोजगारों ने वाईपीऐस चौंक पर ही धरना ठोक दिया और विधायक बलजिन्दर कौर धरने पर भी बैठ गई। बेरोजगार सांझे मोर्चे के राज्य प्रधान सुखविन्दर ढिल्लवां, रणबीर नदामपुर ने कहा कि बेरोजगारों की तरफ से मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ पैनल मीटिंग की मांग है, और किसी भी मंत्री के हाथ कुछ नहीं है। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार बेरोजगारों के साथ चुनावों समय किये वायदे घर-घर नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने से भाग चुकी है, जब भी उच्च योग्यता प्राप्त बेरोजगारों ने पंजाब सरकार को रोजगार सम्बन्धित वायदे को याद करवाने के लिए संघर्ष किया है तो सरकार ने लाठीचार्ज कर थानों में बंद कर दिया जाता है। विधायक बलजिन्दर कौर ने भी अमरिन्दर सिंह सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बेरोजगारों साथ हर खतरे में खड़े रहने का ऐलान किया।

कईयों के फटे कपड़े, लगी चोटें

कई बेरोजगारों ने बताया कि मोती महल नजदीक पहुँचने पर पुलिस की तरफ से उन पर लाठियां चलाई गई। कईयों ने अपने शरीर पर लाठियों के पड़े निशान भी दिखाऐ, कईयों ने खींचातानी में अपने फटे हुए कपड़े भी दिखाऐ। बेरोजगारों ने कहा कि मोती महल में से किसी अधिकारी की तरफ से बात सुनने की बजाय उनको थानों में बंद कर दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।