अमेरिका, भारत और ब्राज़ील में कोरोना के लगभग पचास प्रतिशत मामले

About fifty percent of corona cases in the United States, India and Brazil
वाशिंगटन l विश्वभर में दर्ज किये गए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल मामलों में से लगभग पचास प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राज़ील में दर्ज किये गए हैं। प्राण घातक कोरोना वायरस (कोविड-19) से इन तीन देशों में अब तक 2,30,59,984 लोग संक्रमित हो चुके जबकि इन देशों में कोरोना के कहर से अबतक 514,191 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वही दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 4.68 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 46,801,621 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,205,221 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 92,01,500 लोग संक्रमित हुए हैं और 231,510 लोगों की जान चली गई।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 38,310 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82.67 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 58,323 लोगों के स्वस्थ हाेने के साथ ही इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर करीब 76.03 लाख से अधिक हो गई है। देश में कोरोना के 20,503 मामले कम होने पर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,41,405 रह गई है, जबकि 490 मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 1,23,097 हो गया है।
ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 55.45 लाख से अधिक हो गयी है और अब तक 1.60 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 16.42 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 28,264 लोगों ने जान गंवाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।