लाखों के मोबाइल गबन का आरोपी दबोचा

Sirsa News
आरोपी व उससे बरामद चोरीशुदा सामान।

70 लाख के चोरीशुदा आईफोन व सामान बरामद | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर थाना पुलिस ने एक कंपनी के लाखों रुपए के मोबाइल (Mobile) गबन करने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों रुपए का सामान भी बरामद किया है। डीएसपी जगत सिंह व शहर थाना के प्रभारी प्रदीप कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शहर के जनता भवन रोड पर आॅनलाइन डिलिवरी करने वाली एक फिल्प कार्ड कंपनी में टीम लीडर के तौर पर कार्यरत्त कर्मचारी ने लाखों रुपए का गबन किया है। उन्होंने बताया कि एसपी विक्रांत भूषण द्वारा गठित टीम ने जांच करते हुए करीब 70 लाख रुपए की कीमत के आईफोन, लैपटॉप और ब्रांडेड कपड़ों से भरे बैग आरोपी से बरामद किए हैं। Sirsa News

गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक की निशानदेही पर अभी रिकवरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस गबन में उसका एक दोस्त का भी नाम आ रहा है। उन्होंने बताया कि अब अन्य आरोपियों से शक के आधार पर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शहर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय अमित कुमार निवासी काकडोली जिला चरखी दादरी सरसा में जनता भवन रोड स्थित आॅनलाइन सामान की डिलीवरी करने वाली एक कंपनी में टीम लीडर के तौर पर तैनात था। उन्होंने बताया कि उसका काम पार्सल के माध्यम से मंगवाया गया सामान जैसे लैपटॉप, आईफोन, मोबाइल व ब्रांडेड कपड़े की डिलिवरी करवाना था। इस दौरान उसने चालाकी दिखाते हुए कंपनी के साथ धोखा करना शुरू कर दिया। जो माल कस्टमर रिजेक्ट करते यानि पार्सल वापस भेजते थे। Sirsa News

वह पार्सल वापिस भेजने की जिम्मेदारी भी अमित कुमार की थी। यहां पर अमित कुमार चालाकी से पार्सल की काउंटिंग तो करवा देता था और उसके बाद लोडिंग करने से पहले पार्सल चुराना शुरू कर दिया। अधिक स्टॉक में कुछ दिन कंपनी को पता नहीं लगा। इस प्रकार मात्र 17 दिन में अमित करीब 85 लाख रुपए का माल वहां से गबन करके छुपा चुका था। उसे अब बेचने की तैयारी में था। इसी दौरान एसपी विक्रांत भूषण द्वारा गठित टीम ने उसे दबोच लिया और उसके कमरे से माल भी बरामद किया है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– श्रम मंत्री अनूप धानक ने शहीद दारा सिंह सिंहमार की प्रतिमा का किया अनावरण