50 मोटरसाइकिल चोरी करने व खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार

Ludhiana News
बरामद मोटरसाईकल और सामान।

लुधियाना पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता | Ludhiana News

  • पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
  • आरोपियों से भारी मात्रा में चोरी के बाईक हुए बरामद

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। स्थानीय थाना डिवीजन नम्बर-7 की पुलिस ने खूफिया सूचना के आधार पर टिब्बा रोड (Tibba Road) पर से 50 मोटरसाईकल चोरी करने वाले एक व्यक्ति और मोटरसाईकल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी के मोटरसाईकल व सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी चोरी का मोटरसाईकल बेचने टिब्बा रोड जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र लाल निवासी जुनेजा कॉलोनी, टिब्बा रोड लुधियाना व दमोदर कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र ब्रिज लाल निवासी जुनेजा कॉलोनी टिब्बा रोड, लुधियाना के तौर पर हुई है। Ludhiana News

एसीपी वैस्ट गुरदेव सिंह ने पत्रकारों को बताया कि एसएचओ सुखदेव सिंह बराड़ की निगरानी में थाना डिवीजन नम्बर-7 की पुलिस पार्टी असामाजिक तत्वों और स्नैचरों की तलाश में ताजपुर रोड पर मौजूद थी, गुरमीत सिंह को खूफिया सूचना मिली कि प्रदीप शनिवार को चोरी का मोटरसाईकिल ताजपुर रोड पर टिब्बा रोड को बेचने जा रहा है। पुलिस ने नाकाबन्दी कर उसे काबू कर लिया। उस के पास मौजूद मोटरसाईकिल को जब चैक किया तो वह मोटरसाईकिल की मालिकी संबंधी कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह मोटरसाईकिल उसने चोरी किया है। और उसके द्वारा किए गए खुलासों के तहत दामोदर कुमार को चोरी के मोटरसाईकल खरीदने के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। Ludhiana News

Ludhiana News
पत्रकारों को जानकारी देते एसीपी गुरदेव सिंह

पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस को आरोपी प्रदीप का 4 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया। सख्ती से की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह करीब 50 मोटरसाईकिल चोरी कर चुका है और वह चोरी किए बाईक अपने दोस्त दामोदर कुमार उर्फ प्रिंस जिसकी बाईक रिपेयर दी दुकान, टिब्बा रोड पर है, उसे बेचता है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से 8 बाईक चालू हालत में, 1 छोटा जगाड़ू मोटरसाईकिल एक्टिवा से तैयार किया गया और 15 खोले हुए बाईक बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ पहले भी 5 मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:– बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन जने घायल