एलाइन क्राउटर ने महिला इंडियन ओपन 2023 गोल्फ टूर्नामेंट का जीता खिताब

Gurugram
Gurugram एलाइन क्राउटर ने महिला इंडियन ओपन 2023 गोल्फ टूर्नामेंट का जीता खिताब

गुरुग्राम (एजेंसी)। जर्मनी की एलाइन क्राउटर ने रविवार को महिला इंडियन ओपन 2023 गोल्फ टूनार्मेंट में अपना पहला लेडीज यूरोपियन टूर (एलईटी) खिताब जीत लिया है। गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गये मुकाबले में एलाइन क्राउटर ने चार राउंड के बाद 15-अंडर 273 (69, 68, 68, 68) का कार्ड खेला और गोल्फ मीट में स्वीडन की सारा केजेलकर से पांच स्ट्रोक आगे रहीं। भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर आठ अंडर (67, 72, 71, 70) के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

दीक्षा डागर ने शुरूआती दिनों में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में बढ़त हासिल की, लेकिन अगले दो दिनों में पिछड़ गईं। अंतिम दिन की शुरूआत में वह चौथे स्थान पर थीं और उन्होंने बोगी के साथ शुरूआत की। हालाँकि, वह फ्रंट नौ में पांच बर्डी के साथ सीढ़ी पर चढ़ गई। उल्लेखनीय है कि दीक्षा डागर ने इस साल की शुरूआत में अपने दूसरे एलईटी खिताब के लिए चेक लेडीज ओपन जीता और एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता अदिति अशोक के अलावा दो या अधिक एलईटी खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला गोल्फर हैं।