Rohit Sharma ने 4 छक्के जड़कर बनाया एक ऐसा रिकार्ड, जो कि अब तक किसी भारतीय क्रिकेटर…

Rohit Sharma
Rohit Sharma ने 4 छक्के जड़कर बनाया एक ऐसा रिकार्ड, जो कि अब तक किसी भारतीय क्रिकेटर...

Most Sixes In Calender Year: भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को मोहम्मद शमी के पांच विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर विराट कोहली के 95 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड (IND vs NZ) पर चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विश्वकप में भारत की लगातार यह पांचवी जीत है और वह तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। भारत ने विश्व कप में न्यूजीलैंड को 20 साल बाद हराया है। Rohit Sharma

इससे पहले वर्ष 2003 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था। वहीं रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाये। उधर, रोहित ने एक बेहद खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है। दरअसल, रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक इस वर्ष रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 52 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा से पहले एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के का कारनामा महज क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स ने किया है।

Remove Facial Hair: अपर लिप्स, नाक, गाल, माथा, ठोडी सारे अनचाहे बालों को हटाएं घर पर, नहीं लगाने पड़ेगे पार्लर के बार-बार चक्कर

Rohit Sharma
Rohit Sharma ने 4 छक्के जड़कर बनाया एक ऐसा रिकार्ड, जो कि अब तक किसी भारतीय क्रिकेटर…

न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर करने से गेंदबाजों ने रोका: रोहित | Rohit Sharma

क्रिकेट विश्व कप के 21 मुकाबले में आज भारत को न्यूजीलैंड पर मिली चार विकेट से जीत पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर करने से रोककर जीत सुनिश्चत कराई। रोहित शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरूआत अच्छी हुई है, लेकिन काम अधूरा ही है। शमी के पास क्लास और अनुभव है और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथ से लपका है। एक समय न्यूजीलैंड ने काफी बड़ी साझेदारी खड़ी की थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी कराई। शुभमन और मैं एक-दूसरे की मदद करते हैं और भले ही हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन जीत से खुश हैं। कोहली के बारे में क्या ही कहना है। सालों से वो इस काम को करते आ रहे हैं। हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छे हैं।

Skin Care: शादी में जाने से पहले ये लगाए चेहरे पर 30 फेशियल जितना ग्लो!

अपनी टीम की हार पर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने कहा कि आखिरी 10 ओवरों का हम बल्ले से लाभ नहीं ले पाए। अंतिम ओवरों में भारत की गेंदबाजी शानदार रही। डैरिल और रचिन ने अंतिम 10 ओवरों के लिए बढ़िया सेटअप किया था। कोहली ने एक शानदार पारी खेली। उन्होंने खेल को संभाला और बाकी लोगों का काम आसान किया। कप्तान के तौर पर आपकी कई जिम्मेदारियां होती हैं जो आपको निभानी होती हैं। कोहली के पास हर प्लान का जवाब था।

आज के मुकाबले में मोहम्मद शमी, प्लेयर आॅफ द मैच रहे। इस अवसर पर शमी ने कहा कि इतने लंबे समय बाद टीम में वापसी करने पर आपको आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत होती है और इस मैच ने मेरे लिए वही किया है। अगर टीम अच्छा कर रही हो तो बाहर बैठना मुश्किल काम नहीं है। अगर आपके साथी अच्छा कर रहे हैं तो आपको उनका समर्थन करना चाहिए। टीम के हित में कुछ भी करने को तैयार हूं।