ब्रिटैन में सभी स्कूल होंगे बंद : बोरिस

Boris Johnson

लंदन (एजेंसी)। विश्वभर में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) के खतरे को देखते हुए ब्रिटैन सरकार ने शुक्रवार से सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। ब्रिटैन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को घोषता करते हुए कहा कि नेशनल हेल्थ सेवा को लगातार कोरोना वायरस से लड़ने की जरुरत है और स्वास्थ्य तथा पुलिस कर्मियों के बच्चे स्कूल जा सकते है। स्थानीय मीडिया के अनुसार स्कॉटलैंड और वेल्स के स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार से स्कूल बंद करने की घोषणा की है हालाँकि शिक्षक अगले दो दिनों तक स्कूल जाते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, ” हम हर स्थिति की लगातार बारीकी से समीक्षा करते रहेंगे और कोई कड़ा कदम उठाने के लिए संकोच नहीं करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।