कोरोना : पंजाब विश्वविद्यालय ने बाहरी लोगों का प्रवेश बंद, कैंटीन किये बंद

Punjab University

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव का एक मामला सामने आने के बाद पंजाब विश्वविद्यालय ने ऐहतियातन आज छात्रावासों के कैंटीन बंद करने, छात्रावासों में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित करने समेत कई निर्णय लिये और उनकी घोषणा की। पंजाब विश्वविद्यालय के यहां जारी बयान के अनुसार डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रोफेसर एमानुअल नाहर और प्रोफेसर नीना कपलाश की एक बैठक हुई जिसमें विश्वविद्यालय परिसर छात्रावासों से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई तथा कई फैसले लिये गये जो तुरंत प्रभाव से लागू किये गये हैं।

इन फैसलों में छात्रावासों में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद करना, छात्रावासों में रहने वालों का हर समय परिचय पत्र साथ लिये रहना अनिवार्य करना जिनकी कि छात्रावासों में प्रवेश के समय जांच की जा सके, एक-एक भोजनालय छोड़कर छात्रावासों के बाकी कैंटीन बंद करना, बंद कैंटीनों, भोजनालयों के कर्मचारियों को छात्रावासों में रहना प्रतिबंधित करना, खुले भोजनालयों के कर्मचारियों के लिए परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य करना, ठेकेदारों के बाहरी लोगों को भोजन मुहैया कराने पर प्रतिबंध लगाना, कच्चाा सलादए सब्जियां, कर्ट फ्रूट निवासियों को मुहैया कराने पर प्रतिबंध लगाना, छात्रावासों की सारी दुकानें बंद करना शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।