अमलोहा गांव में पशुओं में आई बीमारी ने बढ़ाई पशुपालकों की चिंता

रादौर (सच कहूँ न्यूज)। उपमंडल के गांव अमलोहा में पशुओं में कई दिन से आ रही अज्ञात बीमारी से पशुपालकों की चिंता को बढ़ा रखा है। पशुपालकों का कहना है कि इस बीमारी से पशुओं में तेज बुखार व उनके शरीर पर दाग बन गए है। अमलोहा गांव निवासी रोशनलाल, धर्मपाल, मायाराम, सुनील, तेजपाल आदि ने बताया कि इस अज्ञात बीमारी का प्रकोप गोवंश पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर दो पशुओं की भी मौत हो चुकी है। जिससे पशुपालक बेहद परेशान है। वही बुधवार को पशुपालन विभाग रादौर की एक टीम डॉ सुरेंद्र के नेतृत्व में गांव में पहुंची और करीब एक दर्जन पशुओं के रक्त की जांच कर सैम्पल लिए। डॉ सुरेंद्र ने बताया कि यह वायरल रोग लम्पी स्किन डिसीसेस है। जिससे आम भाषा में माता रोग भी कहते है। उन्होंने बताया कि यह बीमारी गोवंश में ही ज्यादा होती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।