श्रीलंका में हालात बेहद खराब, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़े, एक प्रदर्शनकारी की मौत

Sri Lanka Crisis

कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई जबकि दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गये। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट और अधिकारियों ने दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस छोड़े , जिससे एक 26 वर्षीय युवक की सांस लेने में हुई कठिनाई के कारण उसकी मौत हो गई।

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बुधवार अल सुबह देश छोड़ने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। विक्रमसिंघे ने कोलंबो सहित पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर सुरक्षा बलों को उपद्रवियों से निपटने का आदेश दिया। कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल ने कहा है कि घायल प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर या संसद के बाहर थे।

इस बीच श्रीलंका सेना ने कहा कि बुधवार की शाम को बट्टारामूला में संसद के पास प्रदर्शनकारियों ने दो सैनिकों पर घातक हमला किया था। सेना के मीडिया प्रवक्ता ब्रिगेडियर नीलांथा प्रेमरत्ने ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने दो सैनिकों से दो स्वचालित टी-56 असॉल्ट राइफलें और गोला-बारूद छीन लिया।

राजपक्षे त्यागपत्र में देरी से श्रीलंका में आपातकाल जैसे हालात

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे का इस्तीफा गुरुवार को भी नही आने से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और देशभर में सत्ता के खिलाफ जारी जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के कारण आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गये हैं। देश में लगातार बिगड़ते हालात के बीच अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने कानूनी सलाह पर विचार कर रहे है कि क्या बिना त्यागपत्र के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के पद को रिक्त कराया जा सकता है।

महानायके थेरास ने अध्यक्ष को तत्काल समन भेजकर संसद बुलाने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निजी विमान से गोटबाया राजपक्षे सिंगापुर के लिए मालदीव के लिए निकल चुके है। कुछ का कहना है कि एक दिन बाद उनका आखिरी गतंव्य संयुक्त अरब अमीरात हो सकता है।

राजपक्षे वायुसेना के विमान से मालदीव गये है। अध्यक्ष ने घोषणा की कि राजपक्षे ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे को अपनी अनुपस्थिति में कार्यवाहक राष्ट्रपति नामित किया था। श्रीलंका के प्रवासियों ने मालदीव के राष्ट्रपति के घर के पास राजपक्षे को देश से निष्कासित करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।