जुलाना में सर्वसम्मति से अन्नू रानी बनी पंचायत समिति चेयरमैन

Julana Panchayat

झमोला गांव निवासी रोहित बने उप चेयरमैन

जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के बीडीपीओ कार्यालय में जुलाना खंड के पंचायत समिति के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से गोसाई खेड़ा निवासी अन्नु रानी को पंचायत समिति का चेयरमैन और झमोला गांव निवासी रोहित को उपप्रधान बनाया गया। बैठक में खंड के सभी 26 सदस्य मौजूद रहे। बैठक बीडीपीओ रेणूका नांदल की देखरेख में संपन्न हुई। चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बीडीपीओ रेणूका नांदल ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से अन्नू रानी को पंचायत समिति का चेयरमैन तो झमोला निवासी रोहित को उपप्रधान बनाया गया है।

बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। हालांकि विधायक अमरजीत ढांडा के निवास पर तीन दिन पहले चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की घोषणा सभी सदस्यों ने कर दी थी केवल औपचारिकता बाकी थी जो शनिवार को बीडीपीओ कार्यालय में पूरी कर ली गई। चेयरमैन अनु रानी ने कहा कि खंड में विकास कार्यों की काफी दरकार है। सड़के बद से बदतर बनी हुई हैं। पानी की किल्लत बनी हुई है। वो प्रमुखता से खंड की समस्याओं का समाधान करने का भरकस प्रयास करेंगी और सरकार से मिलने वाली ग्रांट को सभी वार्डों में समान रूप से वितरित करेंगी और सभी वार्डों को एक समान विकास करवाएंगी। इस मौके पर भाजपा और जजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित

पीठासीन अधिकारी पंचायत समिति गुहला एवं एसडीएम रोहित कुमार ने बताया कि पंचायत सदस्य गुहला की पहली बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गई है। अब उक्त बैठक का आयोजन 6 जनवरी को प्रात: 11 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में होनी निश्चित हुई है। बैठक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाना है।

आगामी बैठक में सभी सदस्य दो फोटोयुक्त पहचान पत्र व निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र अवश्य लेकर आएं। उन्होंने बताया कि पंचायती राज नियमावली 1995 के नियम 76 (4ए) के अनुसार पंचायत समिति के कुल निर्वाचित सदस्यों के 2 / 3 सदस्यों का कोरम के लिए उपस्थित होना आवश्यक है। शनिवार को कुल निर्वाचित 23 सदस्यों में से केवल 13 सदस्य ही हाजिर हुए इसलिए कोरम पूरा नहीं होने की वजह से बैठक को स्थगित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।