अंशु सूरज मावी ने सिरोली में किया सीसी रोड का उदघाटन

कई गांवों को जोड़ेगा यह रोड: ईश्वर मावी

लोनी (सच कहूँ न्यूज)। लोनी रविवार को जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम सिरोली में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली जिला पंचायत की सीसी रोड का नारियल फोड़ कर व फीता काटकर उदघाटन किया। उदघाटन समारोह में पहुंचने पर सैकड़ों ग्रामवासियों ने भाजपा नेता व लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी ईश्वर मावी और जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:– चोरों ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना

इस अवसर पर अंशु सूरज मावी ने कहा कि इस रोड के बनने से गांव के सैकड़ों लोगों का माता और बागपत ढिकोली रोड पर आना जाना आसान हो जायेगा गांव के लोग पिछले काफी समय से इस रोड को बनवाने की मांग कर रहे थे चुनाव में कुछ लोग फर्जी नारियल फोड़कर चले गए थे। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि यह संपर्क रोड आस पास के कई गांवों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा। ग्राम प्रधान राजवीर बैसला, पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह गुर्जर व सूबे सिंह प्रधान ने सीसी रोड बनवाने के लिए जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर जिले सिंह नेता जी, बिजेंद्र मावी, मास्टर फिरे सिंह, ओमवीर बैसला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र बैसला, सुखवीर नेताजी, डाक्टर सुनील बंसल, रामवीर दरोगाजी, प्रताप प्रधान, रणजीत बख्शी, धर्मेंद्र मावी बीडीसी, संदीप ठेकेदार, नरेंद्र नेताजी, डाक्टर योगेंद्र बंसल, जोगिंदर बैसला, सुनील ठेकेदार, महिपाल मैनेजर, चौधरी रमेश, बलेशर, दिनेश गोंहजा, दीपक ठेकेदार, चौधरी जयपाल, चौधरी करण सिंह, राजू भैया, सुभाष बैसला, बिल्लू नंबरदार,राहुल भाटी, अरविंद बैसला, सुरेंद्र मावी, धर्मेंद्र सभासद, अशोक भाटी व अमित धामा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।