पदभार संभालते ही एक्शन में दिखे पंजाब के नए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा…

Anurag Verma
अनुराग वर्मा ने संभाला पंजाब के 42वें मुख्य सचिव का पदभार

अनुराग वर्मा ने संभाला पंजाब के 42वें मुख्य सचिव का पदभार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1993 बैच के अधिकारी अनुराग वर्मा (Anurag Verma) ने शनिवार को पंजाब के 42वें मुख्य सचिव का पदभार संभाला। वर्मा ने नया पदभार यहां मुख्य सचिवालय में सेवानिवृत्त हुये विजय कुमार जंजुआ से ग्रहण किया। इस मौक पर अनेक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपस्थित थे। वर्मा के पास मुख्य सचिव के अलावा प्रधान सचिव(कार्मिक) और सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्वास्थय, शिक्षा और राज्य के बहुमुखी विकास के अलावा जनता को स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासकीय सेवाएं मुहैया कराना होगी। वह राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के सतही स्तर पर क्रियान्वयन तथा सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सरकारी कर्मचारियों को साथ लेकर पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास करेंगे।

पटियाला के चलैला गांव में एक शिक्षक के परिवार में जन्मे वर्मा ने थापर महाविद्यालय पटियाला से इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री के गोल्ड मैडल के साथ पास की। इसके बाद उन्होंने 1993 में सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में सातवां स्थान प्राप्त किया था। वह वर्तमान जिम्मेदारी से पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, उद्योग एवं वाणिज्य, कानूनी मामले, सूचना प्रौद्यौगिकी, निवेश प्रोत्साहन, ग्रामीण विकास एचं पंचायत, आबकारी एवं कराधान और राजस्व विभागों में शानदार सेवाएं निभाईं। विशेष सचिव राजस्व के तौर पर उन्होंने राज्य के राजस्व रिकार्ड का कम्प्यूटरीकरण करने और फर्द केंद्रों की शुरूआत की।

वर्मा (Anurag Verma) ने आबकारी एवं कराधान आयुक्त रहते हुये लोगों के लिए टैक्स भरने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने के साथ राजस्व बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। वित्तायुक्त-ग्रामीण विकास पद रहते हुये उन्होंने गांवों में मगनरेगा का सफलतापूर्वक ढंग से लागू किया तथा 1000 से अधिक गाँवों में खेल मैदान और खेल पार्क बनवाए। वह फील्ड पोस्टिंग दौरान बठिंडा, लुधियाना और जालंधर जिलों के उपायुक्त भी रहे चुके हैं।

यह भी पढ़ें:– सरसा के एक छोटे से गांव की बेटी ने विदेशी धरती पर लहराया हिंदुस्तान का परचम