Monsoon Skin Care Tips: चेहरा बच्चों जैसा क्लीन बनायें, दाग-धब्बे निशान हटाएं

Monsoon Skin Care Tips
Monsoon Skin Care Tips

Monsoon Skin Care Tips: ये समय बरसात का चल रहा है। बरसात के मौसम में हमें सेहत का ख्याल रखना जरूरी होता है। मॉनसून के सीजन में हमारी त्वचा पर डल नजर आने लगती है। मॉनसून के सीजन में नमी के कारण स्किन ग्रीसी व चिपचिपी हो जाती है। इस कारण मुंहासे और एक्ने की समस्या बढ़ जाती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आप के लिए मॉनसून स्किन केयर रूटीन लेकर आए हैं जिसे यूज करने से आप अपनी त्वचा को नुक्सान होने से बचा सकते हैं आइये जानते हैं।

1.बारिश के मौसम में वातावरण में काफी ज्यादा नमी बढ़ जाती है। जिससे हमारी त्वचा हर वक्त चिपचिपी और ग्रीसी हो जाती है। और धूल गंदगी चिपकने की सम्भावना ज्यादा रहती है। इसी कारण से स्कीन को टाइम टू टाइम क्लीन करना जरूरी है। जब आप सुबह उठते हो तो सबसे पहले आप स्किन को क्लीन करें। फेशवॉश का यूज करने के साथ-साथ कोई अच्छे क्लींजर से भी चेहरे की सफाई करें। ऐसे ही रात को सोने से पहले भी चेहरे को अच्छी तरह से साफ करो। Monsoon Skin Care Tips

Hair loss: क्या आपके भी माथे से बाल गायब हो रहे हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा और पाइए लंबे-घने एवं काले बाल

2. बारिश के मौसम में अगर आपको ऐसा लगता है कि सनस्क्रीन लगाने की क्या जरूरत है। लेकिन ऐसा नहीं गर्मी हो या बारिश या फिर सर्दी हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। ये बारिश में चेहरे को संक्रमण से व यूवी किरणो से बचाने में काफी मददगार होते हैं। Monsoon Skin Care Tips

3. बारिश के मौसम में हर एक दो दिन बीच करके आपको अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करना चाहिए। क्योंकि जब आप एक्सफोलिएट करते हैं तो चेहरे पर जमे बैक्टीरिया व वायरस निकल जाते हैं। ऐसा करने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या कम होती है। आप घर में ही नेचुरलइनग्रेडिएंट से स्क्रब बनाकर या बाजार से स्क्रब खरीदकर इस्तेमाल कर सकते है। वहीं आप नींबू शहद व चीनी का स्क्रब लगा सकते हैं। Monsoon Skin Care Tips

4.बारिश के मौसम में आपको मॉइश्चराइजर जरूर यूज करना चाहिए। वहीं आप हल्का लाइटवेट नॉन ग्रेसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5.बारिश के मौसम में उमस और नमी के कारण चेहरा चिपचिपा लगने लगता है और पसीना आने लगता है जिसकी वजह से मुंहासे की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि अपने स्किन को ड्राई रखें। टाइम टू टाइम स्किन को क्लियर करें। वहीं आप इसके लिए फेस वॉश या फिर रोजवॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6.बारिश के मौसम में ज्यादा हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए। दरअसल इस मौसम में ही नमी ज्यादा होती है और जब आप मेकअप लगाती हैं तो पसीना छूटने लगता है, मेकअप फैल सकता है और ये स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर सकता है। वहीं जिससे आपकी स्किन खराब हो सकती है, इसलिए कोशिश करें कि कम लाइट मेकअप का इस्तेमाल करें।

नोट : यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है, सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।