संगीत ऑडिशन के लिए 10 अक्टूबर तक बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि

Hanumangarh News
संगीत ऑडिशन के लिए 10 अक्टूबर तक बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Application deadline extended: हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों के संगीत कलाकारों के लिए आकाशवाणी सूरतगढ़ (Akashvani Music Audition) में गायन और वादन में ऑडिशन होने जा रहे हैं। लोकगीतों, लोकभजनों, गजलों, सुगम संगीत, शास्त्रीय गायन और वादन में हारमोनियम, ढोलक, तबला, वॉयलिन, गिटार, सितार, बांसुरी आदि वाद्ययन्त्र बजाने वाले कलाकारों के ऑडिशन होंगे। ऑडिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दिया गया है। Hanumangarh News

आवेदन करने के इच्छुक कलाकार अब आकाशवाणी संगीत विभाग की वेबसाइट पर अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम प्रमुख डॉ. गौरव यादव ने बताया कि आवेदन के बाद आकाशवाणी सूरतगढ़ में ऑडिशन में सफल हुए सभी कलाकार आकाशवाणी के ग्रेडेड कलाकार होंगे और उनको नियमानुसार रिकॉर्डिंग के लिए आकाशवाणी स्टूडियो बुलाया जाएगा। भविष्य में उनकी प्रस्तुतियों का प्रसारण आकाशवाणी सूरतगढ़ से होगा। आवेदन घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। Hanumangarh News

अधिक जानकारी के लिए आवेदक कलाकार किसी भी कार्य दिवस में आकाशवाणी सूरतगढ़ के संगीत अनुभाग कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम निष्पादक नवीन सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्र की लोकसंगीत, सुगम संगीत व शास्त्रीय संगीत प्रतिभाओं को आगे लाने की दृष्टि से आकाशवाणी सूरतगढ़ के इस कदम की विभिन्न रेडियो श्रोता संघों और कलाकारों की ओर से बहुत प्रशंसा की जा रही है। यह सराहना आगे भी आकाशवाणी सूरतगढ़ को सदैव बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के आयोजन करने को प्रेरित करती है। आकाशवाणी सदा अपने इसी मार्ग पर चलती रहेगी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– परेशानी का सबब बना कछुआ चाल से चल रहा ओवरब्रिज का निर्माण