परेशानी का सबब बना कछुआ चाल से चल रहा ओवरब्रिज का निर्माण

Hanumangarh News
परेशानी का सबब बना कछुआ चाल से चल रहा ओवरब्रिज का निर्माण

स्थानीय दुकानदारों व रहवासियों की दिनोंदिन बढ़ रही मुसीबत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। संगरिया रोड पर स्थित गांव सतीपुरा में रेलवे फाटक पर निर्मित हो रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की धीमी गति स्थानीय नागरिकों के साथ वाहन चालकों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। ओवरब्रिज के दोनों तरफ बनी सडक़ें टूट चुकी हैं। इनमें रोजाना वाहन फंस रहे हैं। वहीं उड़ रही धूल-मिट्टी स्थानीय दुकानदारों के साथ यहां के रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पिछले करीब पांच साल से चल रहा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बीरबल की खिचड़ी बनकर रह गया है। Hanumangarh News

मंगलवार रात्रि को अबोहर रोड पर रेलवे फाटक के पास बने गड्ढे में ओवरलोड ट्रॉला धंस गया। ट्रॉला फंसने से आवागमन ठप हो गया। इससे कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां के निवासी वार्ड पार्षद राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि गांव सतीपुरा में रेलवे फाटक पर करीब पांच साल पहले ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था। ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। न तो निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही अधिकारियों की ओर से कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि करीब दो माह पहले रेलवे फाटक के पास सिर्फ पाइप लाइन देखने के लिए ठेकेदार की ओर से गड्ढा खुदवाया गया था। उस समय सीवरेज की पाइप तोड़ दी। दो माह से न तो सीवरेज की पाइप लाइन ठीक हुई और न ही गड्ढे को अच्छी तरह से भरा गया। कई बार ठेकेदार व नगर परिषद अधिकारियों को कहा गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब रात-दिन रेलवे फाटक के पास से कॉलोनी की रोड से छोटे व बड़े वाहन गुजरने लगे हैं।

मंगलवार रात्रि को एक ट्राला उनके घर के पास से गुजरने लगा तो उसके पिछले टायर गड्ढे में धंस गए। इससे ट्राले के एक तरफ झुकने से पलटने की आशंका थी। अगर ट्राला पलट जाता तो साथ लगे विद्युत पोल व उनके मकान को नुकसान होता। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह इसकी जानकारी जिला परिवहन अधिकारी को दी गई कि इस ओवरलोड ट्राले को सीज करने की कार्यवाही की जाए। पार्षद राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि ओवरब्रिज के निर्माण की धीमी गति परेशानी का कारण बनी हुई है। Hanumangarh News

कुछ दिन कार्य जारी रहने के बाद फिर बंद हो जाता है लेकिन इस तरफ जिम्मेवारों का ध्यान नहीं जा रहा। जबकि ठेकेदार को 54 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। ओवरब्रिज के आसपास बनाई गई सडक़ें पूरी तरह से टूट चुकी हैं। पूरा दिन धूल-मिट्टी उड़ती रहती है। अब तक करीब दस बार ओवरब्रिज का कार्य बंद हो चुका है। उन्होंने जिम्मेवारों से इस तरफ ध्यान देकर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेज गति से करवा स्थानीय नागरिकों को राहत दिलाने की मांग की। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Earthquake in Pakistan: पाक का होगा विनाश, इस वैज्ञानिक ने दिए विनाशकारी भूकंप के संकेत?