मलखंब प्रतियोगिता में बिरला स्कूल के आरजू ने जीता रजत पदक

Kharkhoda News
दो दिवसीय मलखंब प्रतियोगिता जोकि फरीदाबाद के तिलपत के बाबा सूरदास विज्ञान शाला में संपन्न हुई।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। दो दिवसीय मलखंब प्रतियोगिता जोकि फरीदाबाद (Faridabad) के तिलपत के बाबा सूरदास विज्ञान शाला में संपन्न हुई। इसमें बिरला इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अपना प्रचम लहराते हुए आठवीं कक्षा की छात्रा आरजू ने रजत पदक पर कब्जा किया। Kharkhoda News

कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच छात्रों ने भाग लिया जिसमें दीपक आयरन आरजू राधिका व दिव्या इसमें आठवीं कक्षा की छात्रा अर्जुन ने रजत पदक जीतकर स्कूल में जिले का नाम रोशन किया उन्होंने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में आने वाले किसी भी प्रति सफलता में अपने संपूर्णता के साथ खेलने का परामर्श दिया वह जहां हमें अपनी कमियां पता चलती है, व अपनी जीत से अपने हौसले बनाने का अवसर भी प्राप्त होता है। प्राचार्य दिनेश शर्मा ने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं जीत हमारे हौसले बुलंद करती है।

तथा हमारे मनोबल को और भी बढ़ती है। इसलिए हमें किसी भी खेल में अपनी प्रस्तुति अवश्य देनी चाहिए। और जीत या हार की चिंता के बगैर शुद्ध भावना से खेल को खेलना चाहिए। उन्होंने विजेता छात्राओं को बधाई दी और आगे भी सफलता का आशीर्वाद दिया। विजेता खिलाड़ियों का स्कूल में पहुंचने पर फूलमाला पहन कर स्वागत किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– पावर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता मनीषा रही प्रथम स्थान पर