बलवीर कौर इन्सां का नाम शरीरदानियों की सूचि में शामिल

body donor sachkahoon

मेडिकल रिसर्च के लिए परिजनों ने मृतक देह की दान

सिलवाला खूर्द (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक सिलवाला खुर्द के गांव चाहू वाली के सेवादार सुखविंदर सिंह इन्सां की माता बलवीर कौर इन्सां अपनी संसारिक यात्रा पूरी करते हुए सतगुरु के चरणों में सचखंड जहां बिराजी। उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च हेतु वलर्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस झज्जर (हरियाणा) को दान (Body Donor) किया गया।

body donor sachkahoonबता दें कि सिलवाला ब्लॉक से यह 8वां शरीरदान (Body Donor) है। माता बलवीर कौर ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से सन् 1972 में गुरुमंत्र लिया था। अंतिम यात्रा के दौरान बेटे सुखमन्दर, सिकन्दर, बेटी जसवीर कौर, परमिंदर कौर, पोत्र गुरजोत, लवप्रीत,पोत्री सिमरजीत, राजप्रीत, पुत्रवधु दिलप्रीत, जगप्रीत, पूर्व सरपंच जगदीश सहारण ने अर्थी को कंधा दिया।

बलवीर कौर इन्सां अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान

अंतिम यात्रा के दौरान बलवीर कौर इन्सां की पार्थिक देह को फूलों से सजी एम्बुलेस में विदा (Body Donor) किया गया। इससे पूर्व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पावन नारा लगाकर व अरदास बोलकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर डॉ. मंगतराम, 45 मैंबर अशोक, मेजर इन्सां, गुरसेवक, ओमप्रकाश, महावीर, गुरदीप, सुखनायब, भुपगिरी, देवीलाल इन्सां सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।